Story Content
क्या मोहित की मौत के बाद बुरी तरह टूट जाएगी तेजस्विनी? क्या लक्ष्मी और मुक्ता के सामने आ जाएगा मोहित का राज़? क्यों तेजस्विनी ने मिलाया ऋतुराज को कॉल? स्टारपल्स के सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है ढेर सार इमोशनल ड्रामा. क्योंकि मेकर्स ने शो में मोहित की मौत का जबरदस्त एंगल डालकर कहानी को एक नया मोड़ दे दिया है.
मोहित को देखकर घबरा जाएगी तेजू और मुक्ता?
जहां पर आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही
हाई वोलटेज ड्रामा. दरअसल शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि किस तरह मोहित
की मौत होने के बाद तेजस्विनी, मुक्ता और वोदू की जिंदगी में नया तूफान आने वाला
है. बता दें की मुक्ता और तेजू को इस बात पर भरोसा नहीं होगा कि अब मोहित उनके बीच
नही रहा है. जिसके कारण वो डॉक्टर को कॉल कर देंगे.
क्यों तेजस्विनी और वेदू हुए इमोशनल?
लेकिन जब डॉक्टर मोहित का चेकअप करना शुरू
करेगा. तो वो मुक्ता और तेजू को बता देगा कि मोहित ने हार्ट अटैक आने की वजह से अपना
दम तोड़ दिया है. जिसे सुनने के बाद तेजू और वेदू अपने बाबा से लिपट कर रोने लगते हैं. वहीं मुक्ता को मोहित के यूं अचानक चले जाने पर भरोसा नहीं होगा. जिसके कारण
वो तेजू और वेदू पर चिल्लाना शुरू कर देगी.
क्या मोहित के लिए फूट-फूट कर रोएगी मुक्ता?
लेकिन फीर थोड़ी देर बाद ही मुक्ता मोहित के
लिए फूट-फूट कर रोना शुरू कर देगी. जिसके बाद मोहित और मुक्ता के आस-पास में रहने
वाले लोग भी उनके घर आकर इकट्ठा हो जाएंगे. ऐसे में मुक्ता और तेजू मोहित को खोने के गम में सुधबुध खो
देंगे. मोहित के निधन के बाद उसके पड़ोसी मुक्ता से
मोहित के परिवार को उसके निधन की जानकारी देने के लिए कहते नज़र आए. ऐसे में
मुक्ता अपने ससुराल में फोन करेगी और वो फोन और कोई नहीं बल्कि मोहित की पहली
पत्नी यानी की लक्ष्मी उठा लेगी.
क्या मुक्ता और
लक्ष्मी के आगे आ जाएगी सच्चाई?
ऐसे में जब लक्ष्मी
मुक्ता से पूछेगी कि वो कौन बोल रही है, तो मुक्ता उसे
बता देगी कि वो मोहित की पत्नी है. इसपर लक्ष्मी भड़क जाएगी. जिसके बाद वो मुक्ता
को बताएगी कि वो मोहित की पत्नी है. जिसे सुनने के बाद मुक्ता के पैरों तले ज़मीन
खिसक जाएगी. और वो तभी के तभी बेहोश हो जाएगी. जिसके बाद तेजू लक्ष्मी को बताएगी
की वो मोहित की बेटी बात कर रही है और उसके बाबा यानी कि मोहित का निधन हो चूका
है.
क्यों तेजस्विनी ने
किया ऋतुराज को कॉल?
जिसे सुनने के बाद लक्ष्मी
काफी ही हैरान होती हुई दिखेगी. इतना ही नहीं वो मोहित के बोले झूठ से भी काफी ही
टूट जाएगी. वहीं फीर तेजस्विनी रोते हुए ऋतुराज को फोन करेगी. लेकिन ऋतुराज बाथरूम
में होगा और नील उसके कमरे में मौजूद होगा. ऐसे में नील ऋतुराज से पूछकर फोन उठा
लेगा. तेजस्विनी जैसे ही हेलो बोलेगी, नील उसकी आवाज
पहचान लेगा. लेकिन दोनों बात कर पाते, इससे पहले ही
वहां पर ऋतुराज आ जाएगा.
क्या लक्ष्मी करेगी
मुक्ता का जीना मुहाल?
शो के आने वाले एपिसोड
में मोहित का छोटा भाई और उसके बाबा मुक्ता और तेजस्विनी को अपने साथ नागपुर लेकर
आ जाएंगे. लेकिन इसी बीच लक्ष्मी कसम खा लेगी कि वो मुक्ता और उसके परिवार का जीना
मुहाल कर देगी. अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही दिलचस्प होगा कि क्या मोहित की
पहली पत्नी चैन से रहने देगी मोहित की दूसरी पत्नी और उसके बच्चों को? या फीर लेकर आएगी उनकी जिंदगी में नया भूचाल?
क्या होगा आगे शो में
नया ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं
इस सीरियल से जुड़ी
लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राईब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.