Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

करणवीर मेहरा ने जीती बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी, लोगों ने सिद्धार्थ शुक्ला से की तुलना

बिग बॉस सीजन 18 काफी दिलचस्प रहा है। टीवी का कंट्रोवर्शियल शो शुरू से ही काफी दमदार रहा था। बिग बॉस के घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट्स ने अपना दम दिखाया लेकिन चमचमाती हुई ट्रॉफी करणवीर मेहरा के हाथ लगी।

Advertisement
Image Credit: करणवीर मेहरा
Instafeed.org

By Pooja Mishra | New Delhi, Delhi | मनोरंजन - 20 January 2025

बिग बॉस सीजन 18 काफी दिलचस्प रहा है। टीवी का कंट्रोवर्शियल शो शुरू से ही काफी दमदार रहा था। बिग बॉस के घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट्स ने अपना दम दिखाया लेकिन चमचमाती हुई ट्रॉफी करणवीर मेहरा के हाथ लगी। बता दें कि, करणवीर मेहरा चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्राइस मनी के तौर पर 50 लाख रुपए भी जीत चुके हैं। इतना ही नहीं एक्टर की तुलना दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला से की गई है। अपनी तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से होने के बाद करणवीर मेहरा ने अपना रिएक्शन दिया है।

सिद्धार्थ शुक्ला से हुई तुलना

बिग बॉस 18 के विनर बनने के बाद करणवीर मेहरा ने मीडिया के साथ कुछ बातचीत की है। इस दौरान मीडिया ने करणवीर मेहरा से सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ा सवाल किया गया। एक्टर ने कहा, "सेम ट्रॉफी है। बहुत अच्छा लड़का था वो। मेरा बहुत अच्छा दोस्त था। हमने काफी टाइम स्पेंड नहीं किया लेकिन हम दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे। मैं खुश हूं कि मुझे उससे कम्पेयर किया जा रहा है। उसका दिल बहुत बड़ा था। वह बहुत बड़ा इंसान था।"

करणवीर मेहरा ने पुराने दिनों को किया याद 

करणवीर मेहरा ने अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिताए हुए समय को भी याद किया है। एक्टर ने कहा, "मुझे याद है की उसके पास एक बहुत बड़ी बाइक थी। तो मैंने रिक्वेस्ट किया था कि मुझे फोटो खिंचानी है अपने पोर्टफोलियो के लिए, तो क्या मैं तेरी बाइक के पास खड़ा होकर खिचा लूं। तो वो नीचे आकर अपनी चाबी दे गया। और उसने कहा कि पूरा चलाते हुए फोटो खींच। तो इतनी महंगी बाइक अगर कोई ऐसे ही दोस्त को दे दे तो, आप समझ सकते हो कि दिल कितना बड़ा था उसका। मैं उसे याद करता हूं और काश मैं उसके साथ भी ये पल शेयर कर पाता।"

करणवीर मेहरा को मिल रही बधाइयां

करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 की ट्रॉफी मिलने के बाद फैंस से भी खूब बधाइयां मिल रही है। करणवीर ने अपने फैंस की उम्मीदों को पूरा किया है। शहनाज गिल ने भी एक्टर को उनकी जीत की बधाइयां दी है।

रनरअप रहे विवियन और रजत दलाल

बिग बॉस की ट्रॉफी के इतने करीब होते हुए भी विवियन डिसेना और रजत दलाल अपनी जीत से चूक गए। हालांकि, बिग बॉस के घर के अंदर विवियन डीसेना और रजत दलाल के गेम को काफी पसंद किया गया। लेकिन बाहर की जनता का फैसला करणवीर मेहरा के हक में गया।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.