Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Cannes Flim Festival 2025: कान्स में सिलेक्ट हुई जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म Homebound

इस साल Cannes Film Festival 13 से 24 मई तक फ्रांस में आयोजित किया जा रहा है। इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्म Homebound को भी सिलेक्ट किया गया है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म Homebound को नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया है।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 11 April 2025

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल ने हाल ही में अपनी फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। फिल्म Homebound इस साल भारतीय सिनेमा की इकलौती फिल्म है जिसने कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'अन सर्टेन रिगार्ड' कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है।


फिल्म के कलाकार इस जानकारी से बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और एक्टर ईशान खट्टर ने खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया। जान्हवी ने कैप्शन में लिखा - "हमारा दिल गर्व और खुशी से भरा है। इस यात्रा को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए हम उत्साहित हैं। यह भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को और मजबूत करेगा।



साथ ही ईशान खट्टर ने खुशी जाहिर करते हुए डायरेक्टर नीरज घेवन की तारीफ की और कहा कि उन्हें गर्व है।



करण जौहर ने भी कान्स में सिलेक्ट होने की जानकारी देते हुए कहा, "हमारी इमोशनल स्टोरी फिल्म कान्स फेस्टिवल के लिए चुनी गई है। यह भारतीय सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण बात है, जो हमारी कहानियों, प्रतिभाओं और दृष्टिकोणों को दुनिया के सामने उजागर करेगी। मैं हमेशा चाहता हूं कि हमारी फिल्में प्रतिष्ठित वैश्विक मंच पर पहुंचे।"


इसके अलावा नीरज घेवन की फिल्म मसानने भी पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कान्स में दो अवॉर्ड अपने नाम किए थे।


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.