Story Content
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सर्कस' का गाना 'सुन जरा' आज यानी 16 दिसंबर को रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही इस गाने को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को स्पेशल टच देने के लिए इसे 60 के दशक का लुक यानी रेट्रो लुक दिया गया है. इस गाने में 60 के दशक को रीक्रिएट करने की कोशिश की गई है. सुन जरा एक रोमांटिक गाना है. इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं और इस गाने को सिंगर पापोन और श्रेया घोषाल ने गाया है.
करंट लगा रे
इससे पहले इस फिल्म का गाना 'करंट लगा रे' रिलीज हुआ था. जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. इस गाने में रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण मराठी मुलगी के लुक में नजर आई थीं. इस फिल्म में रणवीर सिंह का डबल रोल है. फैंस भी रणवीर सिंह को डबल रोल में देखने के लिए बेताब हैं.
रणवीर सिंह का डबल रोल
सॉन्ग सुन जरा में लुक की बात करें तो रणवीर सिंह को मूंछों और कपड़ों के सहारे 60 के दशक का लुक देने की कोशिश की गई है. आपको बता दें कि फिल्म सर्कस में रणवीर सिंह का डबल रोल है. जैकलीन के साथ नजर आए रणवीर सिंह को लूज पैंट के साथ शर्ट, हाफ स्वेटर और कोट से लुक देने की कोशिश की गई है. तो वहीं पूजा के साथ दो रणवीर नजर आए, उन्हें शर्ट और पेंट में सिंपल लुक दिया गया है.
ब्राउन शार्ट स्कर्ट जैकलीन का लुक
फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की बात करें तो जैकलीन फर्नांडीज के हेयर स्टाइल से लेकर ड्रेस तक सब कुछ 60 के दशक में दिखाया गया है. ब्राउन शार्ट स्कर्ट के साथ शिमरी हाफ टॉप में जैकलीन का चकाचौंध करने वाला लुक किसी को भी उनका दीवाना बना देगा. जैकलीन और रणवीर सड़क पर एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आए.




Comments
Add a Comment:
No comments available.