Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सुकेश के letters से Jacqueline परेशान, कॉनमैन ने नकारे आरोप!

क्या जेल में बंध कॉनमैन सुकेश ने अपनी बच्ची जैकलीन को लिखे पत्र? बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कोर्ट में क्यों दया की याचिका? महाठग सुकेश चन्द्रशेखर ने कोर्ट में दे दी अपनी ही लेडी लव को चुनौती?

Advertisement
Video Credit: सुकेश के letters से Jacqueline परेशान
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 27 December 2023

क्या जेल में बंध कॉनमैन सुकेश ने अपनी बच्ची जैकलीन को लिखे पत्र? बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कोर्ट में क्यों दया की याचिका? महाठग सुकेश चन्द्रशेखर ने कोर्ट में दे दी अपनी ही लेडी लव को चुनौती? आइये बताते हैं आपको क्या है पूरा मामला। जब से कॉनमैन सुकेश चन्द्रशेखा का बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया है, तबसे जैकलिन या नोरा जैसी एक्ट्रेसेस आए दिन कोर्ट के चक्कर लगाती दिख रही हैं। इसी बीच कुछ दिनों से सुकेश के जैकलीन फर्नांडीज को एक के बाद एक जेल से भेजे गए पत्र सामने आ रहे थे।

फिल्हाल खबर है कि चिट्ठियों से परेशान होकर जैकलिन ने कोर्ट में याचिका दयार कर दी है या इस तारीख की हरकतों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट तो तब आया जब कॉनमैन ने एक्ट्रेस की इस याचिका को पटियाला कोर्ट में चैलेंज करते हुए कहा कि उसने तो कोई लेटर्स लिखे ही नहीं। अब ऐसे में इस कहानी ने एक नया दिलचस्प मोड़ ले लिया है।

क्या बोलें जैकलीन?

श्रीलंकन ब्यूटी जैकलिन ने दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर करते हुए सुकेश चन्द्रशेखर की धमकियों से बचने की गुहार लगाई थी। इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया के द्वार भेजे जा रहे हैं ये संदेश उन्हें परेशान कर रहे हैं जिनसे उनकी निजी या व्यावसायिक जिंदगी प्रभावित हो रही है। उन्हें साफ कर दिया कि वो सुकेश से डायरेक्ट या इनडायरेक्ट, किसी भी तरह की बातचीत नहीं चाहती हैं या इसलिए कॉनमैन उन्हें कोई भी लेटर या मैसेज ना भेजें। साथ ही अदाकारा ने अपने खिलाफ दर्ज हुए मनी लॉन्ड्रिंग केस को भी रद्द करने की मांग की या कोर्ट में कहा कि इस केस में एक पीड़ित है।

सुकेश का उत्तर क्या है?

200 करोड़ रुपये की हेरा फेरी करने वाले कॉनमैन सुकेश ने जैकलिन के साथ मिलकर सिर्फ नकारते हुए पटियाला हाउस में अर्जी दाखिल कर दी है। उसने कहा, “नियम 585 के मुताबिक मुख्य रिश्तेदारों, क़ानूनी सलाहकारों, या दोस्तों को पत्र लिख सकता हूँ।” कानूनी तौर पर या संवैधानिक तौर पर, मुझे बोलने का हक है। अगर मेरे किसी भी पत्र में फर्नांडीज को धमकी दी गई है, तो मुझे सजा दीजिए। जब मैंने 2022 में उन्हें चिट्ठी लिखी थी तब उन्हें हाई कोर्ट में याचिका क्यों फाइल नहीं करनी थी।” सुकेश ने एक्ट्रेस पर केस से जुड़ी कई बातें छुपाने का आरोप भी लगाया या जेल से भेज दिए वॉयस नोट्स या टेक्स्ट का चारों ओर निराधार या झूठा है। साथ ही उसने जैकलीन के लिए इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात भी कही।

क्या है प्लांट में?

एक मीडिया एजेंसी के द्वार रिलीज की गई व्हाट्सएप चैट्स में कॉनमैन सुकेश ने जैकलीन से कोर्ट में सुनवाई के दौरान काले कपड़े पहने की अपील की थी या वो इस बात से दुखी थी कि एक्ट्रेस उसे इग्नोर कर रही है। साथ ही उसने वॉयस मैसेज में जैकलीन के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा, "बेबी दोहा शो में तुम बहुत सुंदर लग रही थी, मैं इस बार नवरात्रि पर तुम्हारे लिए 9 दिन का व्रत रखूंगा ताकि हम जल्दी एक हो जाएं।"

कौन सच कह रहा है या कौन झूठ, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। ऐसे में एक बात तो पक्की है कि ये कानूनी लड़ाई बहुत लंबी चलने वाली है या हो सकता है आने वाले समय में हमारे या फिर दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलें।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.