Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सैफ अली खान पर हमले से जुड़ी एफआईआर की कॉपी आई सामने, एक करोड़ की रखी थी डिमांड

एक्टर सैफ अली खान इस वक्त लोगों के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं। उन पर हमला किया गया था। मुंबई पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। अब इस दो पन्नों की एफआईआर कॉपी सामने आई है। आरोपी ने हमले के दौरान एक करोड़ की फिरौती मांगी है।

Advertisement
Image Credit: सैफ अली खान
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | New Delhi, Delhi | मनोरंजन - 16 January 2025

एक्टर सैफ अली खान इस वक्त लोगों के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं। उन पर हमला किया गया था। मुंबई पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। अब इस दो पन्नों की एफआईआर कॉपी सामने आई है। आरोपी ने हमले के दौरान एक करोड़ की फिरौती मांगी है। सैफ अली खान की स्टाफ ने शिकायत दर्ज कराई है। उसके मुताबिक, ''सैफ अली खान पर अटैक करने वाले ने एक करोड़ रुपये मांगे। सैफ अली खान के घर पर जब आरोपी से पूछा गया कि उसे क्या चाहिए, तब उसने कहा पैसा चाहिए। जब पूछा गया कितने पैसे चाहिए तो उसने कहा- एक करोड़ रुपये।'' 


शिकायत में सैफ अली खान की स्टाफ एलियामा फिलिप ने कहा, ''मैं पिछले 04 वर्षों से अभिनेता सैफ अली खान के घर पर स्टाफ नर्स के रूप में काम कर रही हूं। सैफ अली खान का परिवार 11वीं मंजिल और 12वीं मंजिल पर रहता है। 11वीं मंजिल पर 03 कमरे हैं और उनमें से एक में सैफ सर और करीना मैडम रहते हैं। दूसरे कमरे में तैमूर रहते हैं। इसके अलावा तैमूर के कमरे में गीता एक नर्स है जो तैमूर की देखभाल करती है। मैं जहांगीर की देखभाल करती हूं। मैं रात के करीब दो बजे आवाज के बाद जागी। मैं नींद से उठकर बैठ गयी. तभी मैंने देखा कि कमरे में बाथरूम का दरवाजा खुला है और बाथरूम की लाइट जल रही है। फिर मैं ये सोच कर दोबारा सो गई कि करीना मैडम जय बाबा से मिलने आई होंगी, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. इसलिए मैं फिर से उठ बैठ गई। मैंने परछाई देखी। इसके बाद वो बाथरूम से निकला और मेरी तरफ आया और चुप रहने के लिए कहा. उसने धमकी देते हुए कहा, कोई आवाज नहीं, कोई बाहर नहीं जाएगा। मैं जेह को फिर उठाने गई, तो वो मेरी तरफ दौड़ा। उसके हाथ में हेक्सा ब्लेड था. उसके बाएं हाथ में लकड़ी जैसा कुछ था।


हाथापाई के दौरान उसने मुझ पर हेक्सा ब्लेड से वार करने की कोशिश की. जब मैंने अपना हाथ आगे बढ़ाकर वार से बचने की कोशिश की तो मेरे दोनों हाथों की कलाई के पास और बाएं हाथ की मध्यम में ब्लेड से घाव हो गया. उस वक्त मैंने उससे पूछा "तुम्हें क्या चाहिए" तो उसने कहा "पैसा" मैंने पूछा "कितना." फिर वह अंग्रेजी में बोला "एक करोड़।" 


सैफ पर हुआ ऐसे हमला


इसी दौरान हल्ला हुआ। आवाज सुनकर सैफ सर और करीना मैडम कमरे में भागते हुए आये। इसके बाद उसने सैफ अली खान पर भी हमला कर दिया।

तभी सैफ सर ने उसे छुड़ाने में कामयाबी हासिल की और हम सभी कमरे से बाहर भागे और कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। फिर हम सब ऊपर वाले कमरे में पहुंचे। तब तक हमारी आवाज स्टाफ रूम में सो रहे रमेश, हरि, रामू और पासवान के पास से आयी। हम उसे लेकर वापस कमरे में गये तो कमरे का दरवाजा खुला था। तब तक वो भाग चुका था। सैफ सर को गर्दन के पीछे, दाहिने कंधे के पास, पीठ के बायीं ओर और कलाई और कोहनी के पास चोट लगी थी और उसमें से खून निकल रहा था।''

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.