Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अभिरा को मेजर एक्सीडेंट से बचाएगी दादीसा !

जेल में चक्की पीसने को मजबूर होगी कियारा, चीख-चीखकर अपना गुनाह करेगी कुबूल.. अभिरा, मायरा और दादीसा का हुआ एक्सीडेंट !

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 12 September 2025

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में अभीर अपनी बहन को बचाने के लिए कियारा को एक्सपोज करने वाला है. ऐसा होते ही अरमान भी सबूत जुटाने में लग जाएगा. वही दादीसा और मायरा अभीरा को ठीक करने का जिम्मा उठाते हैं. वो उसे एक नई जगह पर लेकर जाते हैं जंहा होता हैं उनका मौत से सामना

कियारा की पोल खोलेगा अभीर


सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अभिरा जेल में सड़ रही है. अरमान को समझ नहीं आ रहा है कि अभिरा को कैसे जेस से बाहर निकाले. सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अभिर परिवार के सामने कियारा की पोल खोलकर रख देगा. अभीर की वजह से जान जाएंगे कि कियारा ड्रग्स लेती है. ये बात जानकर उसकी मां उसे खूब डांटेगी. सब जान जाएंगे कि कियारा की वजह से अंशुमन की मौत हुई थी. ऐसे में अभीर कियारा को जेल भेजने की कोशिस करेगा. ऐसे में अरमान कियारा को जेल जाने से रोक देगा. अरमान अकेले में कियारा से बात करेगा. सच बाहर आते ही तान्या कियारा की क्लास लगाने वाली है. तान्या कियारा को परिवार के सामने कातिल बताने वाली है. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही तान्या अभिरा से भी हाथ जोड़कर माफी मांगेगी. अरमान बिना देर किए कियारा से ड्रग्स डीलर का पता निकलवाएगा. अरमान पहचान बदलकर ड्रग्स डीलर के पास जाएगा. ड्रग्स डीलर के सामने आते ही अरमान उसकी गरदन पकड़ लेगा. अरमान ड्रग्स डीलर से सच उगलवाएगा. सबूत हाथ लगते ही अरमान जज के पास पहुंच जाएगा. अरमान साबित कर देगा कि अभिरा अंशुमन की कातिल नहीं है बल्कि कियारा की बेवकूफी ने उसकी जान ली है. ऐसा होते ही कियारा जेल पहुंच जाएगी

दादीसा और मायरा अभिरा को ठीक करने का जिम्मा लेते हैं


ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि कैसे दादीसा और मायरा, अभीरा को ठीक करने के लिए खुद ही मामले को अपने हाथों में ले लेती हैं. दोनों उसे खुश देखना चाहती है. दादीसा को भी एहसास होता है कि अभीरा को इस वक्त सिर्फ अपने परिवार वालों की ही जरूरत है

दादीसा, अभिरा और मायरा को ले जाती है नए जगह


एक रिपोर्ट के मुताबिक शो में दिखाया जाएगा कि दादी आधी रात को बिना किसी को बताए अभीरा और मायरा को चुपके से ले जाती हैं. मायरा इस सीक्रेट को छिपाने के लिए मशक्कत करती है, क्योंकि अरमान को शक हो जाता है. दादी दोनों को एक नई जगह ले जाती हैं, इस उम्मीद में कि माहौल बदलने से वह ठीक हो जाएगी और नॉर्मल महसूस करेगी. हालांकि अभीरा की स्थिति खराब हो जाती है और उसे एक बार फिर पैनिक अटैक आ जाता है. वह दिन के उजाले में बुरी तरह घबरा जाती है. स्थिति तब और खतरनाक मोड़ ले लेती है, जब वह एक एक्सीडेंट का शिकार होने वाली होती है. हालांकि दादीसा अपनी सूझबूझ से दोनों को बचा लेती है। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.