Story Content
बॉलीवुड डायरेक्टर बी सुभाष की बेटी श्वेता बब्बर का शनिवार को निधन हो गया. श्वेता पिछले दिनों से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थी. इलाज के दौरान श्वेता ने आखिरी सांस ली. मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म डिस्को डांसर का निर्देशन बी सुभाष ने किया था. बी सुभाष की बेटी की मौत की खबर के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है.
शॉर्ट फिल्म का निर्देशन
श्वेता बब्बर भी अपने पिता की डायरेक्टर बनना चाहती थीं. हाल ही में श्वेता ने ज़ूम नाम की एक शॉर्ट फिल्म का निर्देशन भी किया था. इस फिल्म में श्वेता ने भारत में बढ़ते डांसिंग कल्चर और युवाओं में डांस के प्रति जुनून को दिखाने की कोशिश की है. बी सुभाष इन दिनों पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहे थे. कुछ समय पहले बी सुभाष की पत्नी का भी फेफड़ों की बीमारी के कारण निधन हो गया था.
फेफड़ों की बीमारी
बी सुभाष की पत्नी तिलोतिमा भी लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थीं. पैसों की कमी के कारण बी सुभाष अपनी पत्नी का ठीक से इलाज नहीं करा सके. इसके बाद श्वेता बब्बर ने अपनी मां के पिता के बॉलीवुड दोस्तों से भी मदद मांगी. इनमें से कई सितारों ने श्वेता बब्बर के इलाज में मदद भी की. इनमें सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती, जूही चावला जैसे सितारे शामिल थे.




Comments
Add a Comment:
No comments available.