Story Content
बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली अपनी महंगी-महंगी फिल्मों और बेस्ट डायरेक्टर के रूप में जाने जाते हैं। संजय लीला भंसाली ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। एक्टर ने अपने तीन दशक के करियर में कई पीरियड और रोमांटिक फिल्में दे चुके हैं। संजय लीला भंसाली की कुछ फिल्में ऐसी भी रही है जिनसे उन्हें नेशनल और फिल्मफेयर अवार्ड मिले हैं।
देवदास
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' 2002 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान नजर आए थे। संजय लीला भंसाली को 50वें नेशनल अवार्ड में पांच पुरस्कार मिले थे। फिल्म को बेस्ट कॉस्ट्यूम और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन कैटेगरी में अवार्ड मिला था।
ब्लैक
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। फिल्म में रानी मुखर्जी ने मिशेल और अमिताभ बच्चन ने उनके टीचर का किरदार निभाया है। फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवार्ड मिल चुका है।
मैरी कॉम
संजय लीला भंसाली ने फिल्म मैरी कॉम को प्रोड्यूस किया है। फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम किरदार में है। इस फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म कैटेगरी में नेशनल अवार्ड मिला था।
बाजीराव मस्तानी
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' साल 2015 में रिलीज हुई थी। दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में मस्तानी का किरदार निभाया था और रणवीर सिंह ने बाजीराव का किरदार निभाया है। इस फिल्म ने 7 नेशनल अवार्ड जीते।




Comments
Add a Comment:
No comments available.