Story Content
Starplus के फेमस टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के आने वाले एपिसोड में आप देखने वाले हैं की अरमान और अभिरा की ज़िन्दगी एक ट्विस्ट बदल कर रख देगा। अभी तो आप देख रहे होंगे की अरमान और अभिरा दर-दर की ठोखर खाने को मजबूर हैं. अरमान और अभिरा बड़ी तंगी में अपना जीवन जी रहे हैं. शिवानी को साथ लेकर अरमान ने किया हैं फैसला ज़िन्दगी की हर चुनौती से लड़ लेगा। एक बार फिर से राम सीता हालांकि वनवास पे चल दिए हैं. और इन सबके बीच अरमान और अभिरा की ज़िन्दगी में गुड न्यूज़ आने वाली हैं. जी हाँ शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे ढेर सारे हाई वोल्टेज ड्रामे।
अरमान-अभिरा बने पेरेंट्स

जहां अरमान-अभिरा की ज़िन्दगी में बड़ी goodnews आएगी और अरमान-अभिरा दोनों एक दूजे के हो जाएगे। जी हाँ अरमान और अभिरा दोनों की ज़िन्दगी में नया नन्हा मेहमान आने वाला हैं. जैसा आपको पता हैं ही की अरमान-अभिरा से इनका बच्चा दूर हुआ तब इन दोनों की पूरी ज़िन्दगी पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी. और अब शो के आने वाले ट्रैक में आप देखेंगे अरमान और अभिरा की ज़िन्दगी में ये बच्चा नया मोड़ लेकर आएगा।
क्यों अरमान नहीं हैं ख़ुश ?

अभिरा प्रेग्नेंट हैं. अरमान already दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं और अब आप देखेंगे अपकमिंग ट्रैक में अरमान और अभिरा इन दोनों की ज़िन्दगी बदल जाएगी। अभिरा अचानक से बेहोश हो जाएगी, अरमान उसे हॉस्पिटल लेकर जाएगा। जहा पता चलेगा अरमान को की अभिरा प्रेग्नेंट हैं. ये सुनकर अरमान हो जाएगा परेशान की वो करे तो क्या करे उसके पास तो गुज़ारे के भी पैसे नहीं हैं. अरमान को ख़ुशी तो हैं बाप बनने की मगर एक बाप अपने बच्चे को और उसकी माँ को अच्छी लाइफ देना चाहता हैं अब ऐसे में अरमान और अभिरा क्या करेंगे ये देखना तो दिलचस्प होगा।
पानी के लिए लाइन में लगेगा अरमान

फ़िलहाल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अरमान औरा अभिरा ये रियलाइज करेंगे कि उनकी पानी की टंकी काम नहीं कर रही है, जिस पर अभिरा कहेगी कि उसके पास एक आइडिया है. वह दोनों बाल्टी भरने की लाइन में खड़े हो जाएंगे. अरमान कहेगा कि उसने ये सारी चीजें अब तक सिर्फ फिल्मों में ही देखी हैं. अभिरा अरमान से कहेगी कि वह अपनी इस जिंदगी को भी किसी फिल्म की तरह ही समझे. उधर लाइन में खड़े-खड़े अभिरा राशन की लिस्ट बनाएगी. वह अरमान से लाइन में लगे रहने के लिए कहेगी. कॉलोनी में हर कोई अरमान और अभिरा को लेकर बातें बनाएगा. उनमें से लाइन में लगी लड़कियां कई बाते बनाएगी वो कहेगी कि अरमान दिखने में काफी अमीर लगता है ऐसा लगता है कि ये दोनों भागकर यहां आए हैं. कुछ टाइम बाद वहां कुछ औरते आती हैं और अरमान को लाइन में आगे लगने का लालच देकर उसके साथ ट्रिक करेंगी. हालांकि बाद में अभिरा उन औरतों की क्लास लगाएगी। अभिरा दे रही हैं अरमान का हर मोड़ पर साथ. अब जब दोनों को अपने माँ-बाप बनने की बात पता चलेगी तो दोनों इस जर्नी को कैसे निभाते हैं ये देखना तो काफी इंटरेस्टिंग होगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.