Story Content
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाले हैं, क्योंकि मायरा किडनैपर के चंगुल से बाहर आ जाएगी. इधर अभिरा भी जेल से छूट जाएगी और चुपचाप रहने लगेगी. इसी बीच वह सीढ़ियों से भी गिरेगी, जिससे उसके माथे पर गहरी चोट लगेगी और घरवाले उसे पागलखाना भेजना का फैसला करेंगे।
अभिरा की वजह से बची मायरा

मायरा का अपहरण हो जाता है. अरमान ने पुलिस की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया. बाद में अभीरा ने अरमान की मदद से मायरा को छुड़ाया. आज के एपिसोड में, अरमान ने खुलासा करेगा कि ट्रक नंबर जानने में अभिरा ने ही उसकी मदद की थी.बाद में घर पहुंचकर, सभी लोग मायरा को देखकर खुश होते हैं. गीतांजलि भी मायरा को गले लगाती है और कहती है कि वह जानती है कि अभिरा उसके लिए जरूरी है, लेकिन ऐसा करके उसने परिवार वालों को कितना दुखी किया, इसके बारे में भी समझना चाहिए. फिर मायरा अपने पिता अरमान से माफी मांगती है. आगे पौद्दार हाउस में अभिरा का ग्रैंड वेलकम होता है, घर में आते ही अभिरा पागलों की तरह व्यवहार करने वाली है. मायरा से मिलने की बजाय अभिरा अपने कमरे की तरफ दौड़ेगी. अभिरा इस दौरान सीढ़ियों से गिरने वाली है. ऐसा होते ही अभिरा की हालत खराब हो जाएगी।
घर से सीधा पागलखाने पहुंचेगी अभिरा

गिरने की वजह से अभिरा के सिर पर चोट लगने वाली है. ऐसा होते ही अभिरा का दिमागी संतुलन हिल जाएगा. अभिरा का दिमाग खराब होते ही परिवार उसे पागलखाने भेजने के बारे में सोचेंगे. तभी आप देखंगे आगे हाई वोल्टेज ड्रामे क्योकि यंहा से होगा जबरदस्त ड्रामा, आप देखंगे की गीतांजलि अभिरा को काफी बुरी तरह से सुनाना शुरू कर देगी, अभिरा पौद्दार हाउस में रहने को आई हैं अरमान और दादीसा ने खुद कहा हैं की जब तक अभिरा की तबियत ठीक नहीं हो जाती वो यही रहेगी मायरा के साथ, परिवार के साथ. गीतांजलि को ये सब कुछ रास आने वाला नहीं हैं. गीतांजलि सदमे में पड़ी अभिरा को काफी कुछ सुनाने लग जाएगी मतलब गीतांजलि की हिम्मत देख रहे हैं आप एक तो अभिरा सदमे में हैं ऊपर से इस गीतांजलि को कोई फ़र्क नहीं पड़ता। गीतांजलि तो अभिरा पर इलज़ाम लगाती रहेगी वो कहेगी की आप यंहा पर आई ही क्यों हैं जब आपको पता हैं अरमान शादी-शुदा हैं जब आपको पता हैं की अरमान मेरे पति हैं और आप उनकी एक्स-वाइफ हैं आप फिर भी इस घर में आ गई आपको पता हैं न की आपके यंहा आने से क्या कुछ हो सकता हैं हालात कितने बिगड़ सकते हैं मेरे और अरमान के रिश्ते पर कितना असर पड़ेगा।
गीतांजलि के षड्यंत्र से अभिरा पहुंचेगी पागलखाना

अब मेन्टल ट्रामा से जूझ रही अभिरा को गीतांजलि और परेशान करके पागलखाने न पहुंचा दे क्योकि गीतांजलि करेगी कुछ ऐसा जिससे वो बाकि घर वालो को भी कन्वेंस कर देगी की हाँ अभिरा को पागलखाना जाना चाहिए। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.