Story Content
Bigg Boss 18
के ग्रांड फिनाले में अब केवल एक दिन का समय बचा
है। 19 जनवरी को हमें इस सीजन का विनर पता चल जाएगा। जैसा कि आपको पता है फिनाले
से पहले मीडिया राउंड होगा। मीडिया राउंड में
घरवाले नहीं बल्कि उनके सपोर्टर मीडिया से बात करते नजर आएगे। आपको बता दें कि Bigg Boss
में रजत दलाल का सपोर्ट करने एल्विश
यादव आएगें जो पहले इस शो कि ट्रॉफी जीत चुके हैं। सोशल मीडिया पर इसका एक प्रोमो
सामने आया है जिसमें एल्विश और मीडिया के बीच काफी बहस होती दिखाई दे रही है।
क्या
बोले एल्विश?
Bigg Boss 18 के
मीडिया राउंड में मीडिया एल्विश से सवाल करती हैं कि क्या आप रजत दलाल को सपोर्ट
कर रहे है?
जिस पर एल्विय कहते है कि मैं मीडिया-वीडिया को कुछ नहीं मानता। मैं अग्रेसिव हूं।
मीडिया फिर सावल करती हैं कि अगर आप रजत को सपोर्ट करते हैं। उन्हें जिताते हैं तो
ये उनके लिए सही होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए एल्विश कहते हैं कि ये एक रियलिटी शो है।
यहां कोई फिक्शन तो चल नहीं रहा है, जो जैसा है, वो वैसा ही दिखाएगा। आप लोगों के
बोलने से मेरी दोस्ती में कोई बदलाव नहीं आएगा। रजत मेरा दोस्त है मैं उसे सपोर्ट
करने आया हूं
मीडिया
एल्विश से एक सवाल करती हैं कि ये शो पर्सनेलिटी का शो है लेकिन अब जिसके सबसे ज्यादा
फॉलोअर्स होते है वहीं जीतता है। इस सवाल पर एल्विश कहते है कि मेरे फॉलोअर्स हैं,
तो मेरी चैरिटी में थोड़ी आए हैं।
मीडिया
के मुताबिक एल्विश मीडिया पर सिर्फ करणवीर मेहरा को सपोर्ट करने का आरोप लगा सकते
है। एल्विश की इस बदतमीजी से सीनियर जर्नलिस्ट एल्विश को बॉयकॉट करने का फैसला ले
सकते हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.