Story Content
राही ने चोरी-छिपे की किससे मुलाक़ात? ख्याति क्यों हुई बेघर? कैसे होगा प्रेम और ख्याति का री-यूनियन? आर्यन को किससे मिलेगा धोखा? बताऊंगी सबकुछ, बस वीडियो के एंड तक बने रहें.
पारितोश के ऑर्डर डिलीवर न कर पाने पर अनुपमा की मदद करने आए राघव ने किया अपना केस री-ओपन जिसमें अनु ने दिया उसका साथ. प्रेम ने किया राही को इग्नोर, तो वहीं पराग ने दिया ख्याति को प्रेम के प्यार का दिलासा. सच जानकर अनुपमा ने दिया राही को दिलासा जिसने की मोहित से मुलाक़ात. तोशू और अनु की हुई बहस, तो वहीं परी ने माही पर लगाया प्रेम को फ़ंसाने का इल्ज़ाम. अनुपमा ने ख्याति को दी सच बोलने की हिम्मत, लेकिन पराग ने उसे घर में घुसने से क्यों किया मना? आइए खोलते हैं हर राज़.
‘ख्याति’ हुई बेघर?

पराग न सिर्फ़ ख्याति को कोठारी मैंशन में घुसने से मना कर देगा, बल्कि उससे सारे रिश्ते भी तोड़ देगा. ऐसे में पहले दोनों बेटों, और अब पति की भी नफ़रत झेल रही बेक़सूर ख्याति को सहारा देगी अनु और उसे कृष्ण-कुंज लेकर आएगी. कहने की ज़रुरत नहीं कि उसका यह फ़ैसला पारितोश और पाखी को फ़ूटी आंख नहीं सुहाने वाला, ऐसे में क्या मोड़ लेगी अब ख्याति की यह कहानी?
‘प्रेम’-‘ख्याति’ की Emotional Reunion?

आख़िरकार सिचुएशन से हार चुकी ख्याति सबके सामने सुनाएगी अपनी कहानी, जिसके बाद प्रेम को होगा अपनी ग़लती का एहसास. जिस औरत को वह सालों तक बद्दुआ देकर नकारता रहा, उसने प्रेम के लिए अपने सगे बेटे तक को भुला दिया. ऐसे में रोती-बिलखती ख्याति को गले लगाकर प्रेम भी हो जाएगा इमोश्नल और मानेगा अपनी ग़लती. ऐसे में अनुपमा और राही भी देंगे उसका साथ, लेकिन क्या पराग और आर्यन का दिल भी पिघलेगा?
कौन देगा ‘आर्यन’ को धोखा?

बहुत सारे ड्रामा के बाद फ़ाइनली आर्यन कोठारी को मिलेगी उसकी जगह और शाह हाउस में भी होगी उसकी एंट्री. ऐसे में पहली ही नज़र में माही की सादगी से इंप्रैस होकर आर्यन उसे अपना दिल दे बैठेगा, लेकिन सच पता लगने पर प्रेम और राही करेंगे उसे सावधान, लेकिन दिल तो दिल है, क्या किया जा सकता है. और तो और, प्रेम के क़रीब रहने के लिए माही भी करेगी आर्यन से प्यार का नाटक. लेकिन क्या होगा तब जब एक बार फ़िर प्यार की इस लड़ाई में आर्यन की जगह प्रेम को चुना जाएगा?
तो दोस्तों, शो में आर्यन बहुत सारे बवाल लेकर आने वाला है. बस, दिल थाम कर बैठिए, क्योंकि अपकमिंग एपिसोड्स क़मज़ोर दिल वालों के लिए नहीं हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.