Story Content
अपनी मां से क़ब, कहां, और कैसे होगी प्रेम की मुलाक़ात? मोटी बा के सामने कैसे खुला प्रेम और राही का राज़? पराग और ख्याति ने सालों से छिपा रखा है कौन-सा राज़? अनु की किस चाल से मोटी बा को मिलेगी मात?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा ने अनुज को याद करते
हुए राही का साथ देकर प्रेम के साथ उसका रिश्ता पक्का करने की ठानी. प्रेम के वॉक
करने का बहाना नहीं आया काम, लेकिन कमरे में वापस आते ही उसे राही के साथ रोमांस
करने का मौक़ा मिला, पर दोनों गौतम से बाल-बाल बचे. पराग को आई प्रेम की याद, तो
वहीं राही ने प्रेम को प्रपोज़ करके पहनाई एक ख़ास वरमाला. सुबह जब मोटी बा ने योग
कर रहे प्रेम के कमरे में झांका तो वहां राही की कीचेन मिलने पर उसे हुआ शक़.
दूसरी तरफ़ परी ने अनु से झूठ बोलकर राही को किया कॉल. प्रेम के पूछने पर राही ने
दिया उसे शादी का भरोसा, लेकिन मोटी बा ने उसे जाते हुए देखकर अनु को किया कॉल. वहीं
फ़ैक्ट्री नहीं, अनु की रसोई जाते प्रेम पर पराग और मोटी बा को आया ग़ुस्सा.
अपनी मां से कहां मिलेगा ‘प्रेम’?

कयास लगाए जा रहे हैं कि शादी के कुछ दिन पहले ही
प्रेम और उसकी असली मां, गायत्री कोठारी की होगी मुलाक़ात जिसके बाद सबकुछ बदल
जाएगा. पहले अनुपमा पर वनराज से शादी तोड़कर अनुज से शादी करने का इल्ज़ाम लगाने
वाला पराग अब ख़ुद आएगा कटघरे में, जब प्रेम अपनी मां को बाइज़्ज़त कोठारी मैंशन
में लाकर करेगा हंगामा. लेकिन क्या सच में पराग का प्लान बीवी को धोखा देकर ख्याति से शादी का था या
फ़िर असलियत कुछ और है?
क्या है सालों पुराना राज़?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गायत्री कोठारी को इस
तरह घर में देखकर पराग और ख्याति के होश उड़ जाएंगे और तब प्रेम को कुछ ऐसा पता
चलेगा कि उसके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. दरअसल पराग ने कभी गायत्री को धोखा
दिया ही नहीं, बल्कि उसकी ख़राब दिमाग़ी हालत की वजह से प्रेम और प्रार्थना के
बचपन को बनाए रखने के लिए उसने ख्याति से शादी की. सालों बाद यह सच क्या बदल पाएगा
बाप-बेटे का रिश्ता?
‘अनुपमा’ देगी ‘मोटी बा’ को मात?

ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही अनु को पराग और मोटी बा
के असली इरादे समझ आ जाएंगे, और अपनी बेटी का भविष्य बचाने के लिए वह उन्हें
उन्हीं के खेल में मात देगी. दरअसल अनु मां-बेटे से शादी के लिए कुछ समय मांगेगी,
जिसपर दोनों मान भी जाएंगे और इसी बीच उनकी असलियत का भंडाफ़ोड़ होगा. लेकिन कैसे?
आने वाला गायत्री कोठारी नाम का यह तूफ़ान सिर्फ़ प्रेम और कोठारी मैंशन ही नहीं, बल्कि अनुपमा, राही, और पूरी शाह फ़ैमिली को भी हिला कर रख देगा. ऐसे में क्या होगा आगे?




Comments
Add a Comment:
No comments available.