Story Content
फिल्म भूल चूक माफ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी दिखाई देने वाले हैं। फिल्म की टीजर की शुरुआत दोनों के शादी फिक्स होने से होती है। बाद में शादी की तारीफ 30 रख दी जाती है। टीजर में शादी से जुड़ी कई सारी रस्मे दिखाई जा रही है। कहानी में हल्दी की रस्म खत्म ही नहीं हो रही है। पहले राजकुमार राव को सपने में हल्दी लगाई जाती है। फिर असल जिदंगी में हल्दी की रस्म अदा की जाती है। ये पूरी फिल्म टाइम लूप पर आधारित है। फिल्म के अंदर राजकुमार राव और वामिका गब्बी एक-दूसरे से प्यार करते हैं और दोनों की शादी होने वाली है, लेकिन उनकी शादी 29 और 30 के बीच फंसकर रह जाती है।
फिल्म भूल चुक माफ को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा- दिन है 29 या 30? फर्क है बस 19-20 का, लेकिन पर क्या है मसला? जानिए 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में, तब तक भूल चूक माफ हो। करण शर्मा की निर्देशित फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सनी देओल की फिल्म के साथ क्लैश करेगी भूल चूक माफ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ क्लैश करेगी। ‘भूल चूक माफ’ का निर्देशन करण शर्मा और प्रोड्यूस दिनेश विजन कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार एक साथ पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे।




Comments
Add a Comment:
No comments available.