Story Content
Starplus के फेमस टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया हंगामा होने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की अभिरा को शिवानी की सच्चाई पता चल जाएगी तो वही दादीसा शिवानी को धमकाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा के सामने अरमान की मां यानी शिवानी का सच आ जाएगा तो वहीं दादी-सा की सच्चाई जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा. क्या होगा शो के अपकमिंग एपिसोड में आइये आपको बताते हैं।
अभिरा के सामने खुला राज़

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की शिवानी पोद्दार हाउस पहुंच जाएगी और उसे अपना बीता हुआ कल याद आ जाएगा. वही दादीसा शिवानी को देख लेगी और हक्की-बक्की हो जाएगी। दादीसा सोच में पड़ जाएगी की अगर ये आ गई तो पौद्दार परिवार टूट जाएगा। उधर दूसरी तरफ शिवानी भी दादीसा को देख लेगी और बुरी तरह घबरा जाएगी और ऑटो पकड़कर भाग जाएगी. शिवानी को भागता देख दादीसा शिवानी का पीछा करेगी उधर अभिरा भी दादीसा को भागता हुआ देख उनका पीछा करेगी।
दादीसा ने दी शिवानी को धमकी

आप देखेंगे आगे की दादी सा शिवानी को पकड़ लेंगी. दादीसा शिवानी को पहले तो प्यार से समझाने की कोशिश करेगी और फिर बाद में धमकाएगी। दादीसा कहेगी कि ये शहर हमेशा के लिए छोड़कर चली जाओ क्योंकि वो माधव और अरमान के सामने ये सच नहीं आने देना चाहती. उधर अभिरा शिवानी और दादीसा की बात सुन लेगी और उसे पता चल जाएगा कि शिवानी ही अरमान की असली मां है. अभिरा ये सच्चाई जानकर शॉकेड हो जाएगी।
क्या अभिरा-अरमान बचा पाएगे शिवानी को ?

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अभिरा को ढूढने की कोशिश करेगा क्योंकि पहले तो अभिरा उसे खुद फोन कर रही थी लेकिन अब वो उसका फोन नहीं उठा रही. इतने में अभिरा अरमान को वाइस नोट भेजेगी, जिससे वो और टेंशन में आ जाएगा. आप देखेंगे आगे की अभिरा अरमान और शिवानी का मिलन तो करवा देगी मगर दादीसा के होते शिवानी पौद्दार परिवार में कैसे आती हैं ये देखना तो काफी इंटरेस्टिंग होगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.