Story Content
सिनेमा की दुनिया से एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा एक हादसे में बुरी तरह से शिकार हो गए हैं। घायल गुरु रंधावा से जुड़ी तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में वो हॉस्पिटल के बिस्तर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। गर्दन में सर्वाइकल कॉलर पहने हुए वो नजर आ रहे हैं। उनके सिर पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है। साथ ही उनके चेहरे पर भी चोट के निशान नजर आ रहे हैं। गुरु को ये चोट उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग के वक्त लगी है। हालांकि उनकी सेहत में सुधार देखने को मिल रहा है।
दरअसल गुरु अपनी आने वाली फिल्म शौंकी सरदार की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म के एक स्टंट को करते वक्त वो हादसे का शिकार हो गए। उन्हें इस दौरान बुरी तरह से चोट आई। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कैप्शन में लिखा- मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला अभी भी बकरार है। शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद। बहुत मुश्किल काम हैं एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।'
पोस्ट को देख फैंस हुए परेशान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरु रंधावा की इस पोस्ट पर फैंस चिंता जारी करते हुए नजर आए हैं। इसके अलावा उनके सेलेब दोस्त भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने जल्दी ही गुरु के ठीक होने की कामना की है। मृणाल ठाकुर ने हैरानी जताते हुए लिखा- क्या? जबकि अनुपम खेर ने हौसला बढ़ाते हुए कहा,'आप सबसे अच्छे हैं, जल्द ही ठीक हो जाओगे।"




Comments
Add a Comment:
No comments available.