Story Content
उत्तर प्रदेश में इस वक्त महाकुंभ का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। देश और दुनिया के लोग इसका हिस्सा बनने के लिए आ रहे हैं। महाकुंभ में माला बेचने वाली इंदौरी की मोनालिसा की किस्मत जबरदस्त तरीके से पलट गई। उनका मुंबई का सफर शुरू हो चुका है। वह डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में दिखाई देने वाली है। वह हाल ही में सनोज मिश्रा संग केरल के एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची थी। उन्हें देखने के लिए जबरदस्त तरीके से भीड़ उमड़ पड़ी।
सोशल मीडिया पर महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा के वीडियोज और फोटोज छाए हुए हैं। एक वीडियो मोनालिसा का सामने आया है, जिसमें वो ब्लैक सूट पहने महाकुंभ में पैदल चलती हुई दिखाई दे रही है। वह पहले तो मुस्कुराती है और फिर मास्क पहन लेती है। मोनालिसा को फिर से महाकुंभ में देखकर लोग हैरान रह जाते हैं क्योंकि वह एक्टिंग सीखने के लिए मुंबई जा चुकी हैं। वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि मोनालिसा का ये वीडियो फेस स्वैप टेक्नोलॉजी के जरिए बनाया गया है। जोकि फेक है।
इस फिल्म में नजर आएंगी मोनालिसा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में साइन कर लिया। मोनालिसा एक्टिंग सीखने के लिए मुंबई गई हैं। मुंबई जाने से पहले वह केरल के इवेंट में शामिल हुई थीं और उनके तमाम फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे। वहीं, मोनालिसा की सेवन स्टार होटल से लेकर रेस्टोरेंट तक उनकी झलक देखे को मिल रही है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.