Story Content
एक्टर सलमान खान इस वक्त अपनी फिल्मों से ज्यादा सुरक्षा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इन सबके बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। मुंबई में एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक अज्ञात महिला ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की है।
दरअसल पहले 20 मई को एक आदमी ने सलमान खान के अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी, जिसे बाद में सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं अगले दिन 21 मई की रात को एक महिला ने भी सलमान के घर में घुसने की कोशिश की। इसके बाद गुरुवार सुबह मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मंत्री योगेश कदम ने दिया बड़ा बयान
वहीं, इन सबके अलावा सलमान खान की सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने बड़ा बयान दिया है। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि सलमान खान को जितनी भी धमकियां मिली हैं, उनके आधार पर जो भी सुरक्षा की आवश्यकता थी, वह पूरी तरह से उन्हें उपलब्ध करवाई गई है। मेरे हिसाब से उनकी जान को इस समय कोई खतरा नहीं है। अपनी बात रखते हुए महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने ये भी कहा, ''पुलिस ने समय पर कार्रवाई की और यही कारण है कि संदिग्ध पकड़ा भी गया। हमने सभी जरूरी प्रिकॉशन्स पहले ही ले लिए थे।”
मुंबई पुलिस है पूरी तरह से अलर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास लगातार संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरती है। गृह विभाग की ओर से पहले ही सलमान खान की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.