Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: Raghav की मां से कहां मिली Anu?

अनुपमा को पता चली राघव के हमले की असली सच्चाई! कब और क्यों करेगी वह उसकी माँ से मुलाक़ात? क्या अनु करा पाएगी माँ-बेटे का मिलन? इससे उसकी ज़िंदगी पर क्या होगा असर? पराग की कौन-सी घटिया चाल बदल देगी सबकुछ?

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 22 March 2025

राघव ने कैसे बचाई राही की जान? किस रहस्यमयी शख़्स से होगी अनुपमा की मुलाक़ात? ईशानी कैसे बनेगी कोठारी ख़ानदान की नई बहू? पराग चलेगा कौन-सी घटिया चाल? 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में कार्तिक ने कराई सेंट्रल जेल के क़ैदियों से राही और अनुपमा की मुलाक़ात जहां अनु ने राही को उसके पास ही रहने को कहा. राघव की धुन से अनु घबराई, और राही के क़रीब जाने पर उसने उसे अपनी तरफ़ ख़ींचा जिसपर अनुपमा को आया ग़ुस्सा, लेकिन दरअसल राघव ने बचाई राही की जान. बीवी के क़त्ल के इल्ज़ाम में सज़ा काट रहे राघव से नाराज़ और घबराई अनु को राही ने किया सावधान. वहीं किंजल ने पाखी को कोठारी मैंशन का सच बताने की नाक़ाम कोशिश करी. नए फ़्लैट को सजाते हुए प्रेम को किसी तरह प्रार्थना ने समझाया अपना दुख, साथ ही घर में झूठ बोलने के लिए उसने बादशाह, प्रार्थना, और राजा को डांटा. अनुपमा को कार्तिक ने राघव पर दया न दिखाने की सलाह दी तो दूसरी तरफ़ मोटी बा को गौतम ने भड़काया और ख्याति ने दिया दोष और तब उन्होंने पराग से की प्रेम को वापस लाने की ग़ुज़ारिश. एंजॉय करते प्रेम और राही नहीं आए माही को रास, तो वहीं ख्याति को इग्नोर करके पराग लेगा कौन-सा बड़ा फ़ैसला? 

‘अनुपमा’ की रहस्यमयी मुलाक़ात!


कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही अनु को मंदिर में मिलेगी एक बूढ़ी औरत जो उसे बताएगी अपनी आख़िरी इच्छा. दरअसल वह बुढ़िया मरने से पहले अपने बेटे से मिलना चाहती है, जो सालों पहले उससे दूर जा चुका है. ऐसे में क्या होगा तब जब अनुपमा को पता चलेगा कि वह बेटा और कोई नहीं, राघव ही है और क्या वह उसकी यह आख़िरी इच्छा पूरी कर पाएगी? 

‘पराग’ रचेगा घिनौना षड्यंत्र?


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोटी बा की ख़ुशी के लिए पराग एक बार फ़िर प्रेम को कोठारी मैंशन वापस लाने का प्लान बनाएगा, लेकिन इस बार वह माफ़ी नहीं मांगेगा, बल्कि चलेगा ऐसी घटिया चाल, जो तबाह कर देगी उसके बेटे का भविष्य. दरअसल राही पर हमला करवाना उसीका प्लान था, ताकि सिक्योरिटी के बहाने से वह प्रेम और राही को वापस कोठारी मैंशन लेकर जा सके. ऐसे में कौन, क़ब, और कैसे करेगा पराग कोठारी का ख़ुलासा? 

‘ईशानी’ की कोठारी मैंशन में एंट्री?


ऐसा कहा जा रहा है कि प्रेम और राही के कोठारी मैंशन से एग्ज़िट का फ़ायदा उठाकर पाखी ईशानी से राजा पर शादी के लिए प्रेशर डालने को कहेगी. साथ ही, वह ख़ुद कोठारी मैंशन जाकर मोटी बा और पराग के साथ करेगी एक डील, कि ईशानी और राजा की शादी में शामिल होने के दौरान वह प्रेम और राही को वापस बुलाने की प्लानिंग कर सकते हैं. यही नहीं, बल्कि वह उनसे इस कपल की री-एंट्री का वादा भी कर आएगी. लेकिन क्या पाखी का किया अनु भुगतेगी? 

आपको क्या लगता है, इनमें से कौन-सा ट्विस्ट हिलाएगा रिश्तों की नींव और बढ़ाएगा टीआरपी? 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.