Story Content
स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में अभिरा की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. अभिरा-अरमान की ज़िन्दगी में जो बच्चे की कमी थी वो बहुत जल्द पूरी होने वाली हैं. लेकिन ये क्या सीरियल की कहानी में और भी इंटरेस्टिंग ट्विस्ट एंड टर्न्स आएंगे जंहा अभिरा को रूही के बारे में बहुत बड़ा सच पता चलने वाला हैं।
रूही की कोख़ में किसका बच्चा ?

अभिरा को पता चलने वाला हैं की रूही की कोख़ में जो बच्चा हैं वो अरमान का नहीं हैं जी हाँ उड़े न आपके होश, वेल अभिरा ये सच जानकर हक्की-बक्की हो जाएगी। अभिरा को पता चलने वाला हैं की रूही जिस बच्चे की माँ बनने वाली हैं. वो उसका और अरमान का नहीं बल्कि रोहित और रूही का हैं. रोहित और रूही को पता चल गया था की surrogacy फेल्ड हो चुकी हैं. इसलिए रूही और रोहित ने अपना बच्चा अरमान को देने का फैसला किया। रूही और रोहित ने फैसला किया की वो अपना बच्चा अरमान और अभिरा को दे देंगे। यही राज़, यही सच्चाई अभिरा को आगे के एपिसोड में पता चलने वाला हैं. जिसके बाद अभिरा क्या करती हैं ये सच जानकर शो के अपकमिंग एपिसोड में देखना तो इंटरेस्टिंग होगा।
क्या करेंगी अब अभिरा ?

आप देखेंगे अपकमिंग ट्रैक में ट्विस्ट के जबरदस्त धमाके। अब अभिरा सच जानकर क्या करती हैं. क्या वो रूही को माफ़ करेगी ? वेल रिपोर्ट्स की माने तो अभिरा को ये सच्चाई तब पता चलेगी जब अभिरा को बच्चे से कोई लगाव फील नहीं होगा। जी हाँ रिपोर्ट्स की माने तो अभिरा को अपने बच्चे से कुछ स्पेशल कनेक्शन फील नहीं होगा। अभिरा डॉक्टर्स से पूछेगी की इस बच्चे में मेरे कोई भी गुण क्यों नहीं हैं ? जब अभिरा को शक होगा तब अभिरा हमेशा की तरह सच्चाई तक पहुंच ही जाएगी। आपको क्या लगता हैं अभिरा को ये राज़ जानने के बाद क्या करना चाहिए ?
कियारा ने पकड़ा अभिर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

फ़िलहाल के अपकमिंग ट्रैक में अभिर, चारु और कियारा की जिंदगी में फिर से तूफान आने वाला है. जहां अभिर और चारु छुप-छुपकर एक दूसरे से मिल रहे हैं और अपने प्यार को आगे बढ़ा रहे हैं. इस बारे में रोहित को पता चलता है, लेकिन वह सच्चाई बता पाता, उससे पहले मर जाता है. अब लगता है इस नजदीकी के बारे में कियारा को पता चलने वाला है. दरअसल अभिर और चारु डेली नारियल पानी पिने एक ठेले पे जाती हैं ठेले वाले आदमी को लगता की शायद ये पति-पत्नी हैं। कहानी में तो ट्विस्ट तब आता हैं जब वही ठेले वाला कियारा के घर डिलीवरी करने जाता हैं और कियारा के फ़ोन में अभिर और उसकी फोटो देख कर सवाल करता हैं की क्या आप इनकी पत्नी हैं ? मगर ये तो डेली किसी और लड़की के साथ आते हैं आप अपने पति पे नज़र रखिए। कियारा ये सुनकर शॉकेड हो जाती हैं और उसी वक़्त उसे चारु पर ही डाउट होता हैं. अब कियारा आपको अभिर और चारु का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पकड़ते हुए दिखाई देगी। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.