Story Content
बॉलीवुड एक्टर सैफ
अली खान पर हमला करने के आरोप में जिस निर्दोष शख्स को रिहा किया गया है। उनके
पिता का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उनके बेटे कि जिंदगी बर्बाद कर दी है।
सैफ अली खान पर 16
जनवरी को हमला हुआ था। जिस कारण पुलिस ने संदेह के तौर पर 18 जनवरी को छत्तीसगढ़
के दुर्ग में आकाश कनौजिया को हिरासत में लिया, जिस कारण युवक के पिता ने आरोप
लगाया कि मुंबई पुलिस ने बिना जांच किए हिरासत में लेकर उनके बेटे कि लाइफ
बर्बाद कर दी है। आकाश कनौजिया जो टर्मिनस- कोलकाता शालीमार ज्ञानेश्र्वरी
एक्सप्रेस के चालक है जो ठाणे जिले के
टिटवाला में इंदिरानगर चॉल का रहने वाला है।
19 जनवरी को मुंबई
पुलिस नें बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल फाकिर को गिरफ्तार किए जान के बाद दुर्ग आरपीफ ने निर्देष कनौजिया को रिहा कर दिया।
पिता का आरोप
आकाश के पिता का
कहना है कि “मुंबई पुलिस ने बिना जांच के मेरे बेटे को हिरासत
में ले लिया। उनकी इस गलती ने मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी है। मानसिक तानव
के करण आकाश परिवार से बातचीत भी नहीं कर रहा है और परिवार से दूर-दूर रहने लगा
है। उनकी नौकरी चली गई है और शादी टूट गई इसका कौन जिम्मेदार है?
आकाश कनौजिया ने क्या कहा?
आकाश ने कहा कि जब मेरे परिवार ने सोशल मीडिया
पर मेरी तस्वीरें दिखी तो उनके आंखो में आंसू आ गए। पुलिस कि एक गलती ने मेरी पूरी
लाइफ बर्बाद कर दी। आगे आकाश ने कहा कि मुंबई पुलिस को ये नहीं दिखाई दिया कि मेरी
मूंछें थी और सैफ अली खान के घर से जो CCTV फुटेज तस्वीरें
मिली उसमें उस युवक की मूंछें नहीं थीं।
इस घटना के बाद से
आकाश का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया उनकी नौकरी चली गई, उनके परिवार को बदनामी का
सामना करना पड़ा रहा है और उनकी होने वाली दुल्हान ने भी उनसे रिश्ता तोड़ दिया है
आकाश का कहना है कि वो एक्टर सैफ अली खान के घर के बाहर खड़े होकर जॉब मांगेगे।




Comments
Add a Comment:
No comments available.