Story Content
एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी लगातार बुरी खबर लोगों को सुनने में मिल रही है। कन्नड़ सिनेमा के फेमस डायरेक्टर गुरुप्रसाद का निधन हो गया है। उनका शव बेंगलुरू में मौजूद अर्पाटमेंट में मिला है। पहले जो रिपोर्ट सामने आई थी उसके मुताबिक इसे खुदकुशी का मामला कहा जा रहा है। पड़ोसियों को उनके घर से तेज बदबू आने लगी थी, जिसकी वजह से उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस को डायरेक्टर का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला।
सामने आई जानकारियों के मुताबिक अधिकारियों का ये मानना है कि गुरुप्रसाद की मौत कुछ दिन पहले ही हुई थी। फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर उनकी मौत कैसे और किस तरह से हुई। 52 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। वो आर्थिक तंगी से काफी परेशान चल रहे थे। लेनदारों के कथित उत्पीड़न, कई अदालती मामले और हाल में उन पर लगे आरोपों की वजह से वो काफी परेशान चल रहे थे।
इस फिल्म के साथ की थी करियर की शुरुआत
सबसे दुखद बात ये है कि जब ये हादसा हुआ उस वक्त उनकी प्रेग्नेंट पत्नी अपने परिवार के साथ उनके घर पर मौजूद थीं। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। गुरुप्रसाद के अचानक निधन से इस वक्त पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में चल रही है। गुरुप्रसाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा थे। उनका जन्म 2 नवंबर 1972 को हुआ था। साल 2006 में उन्होंने फिल्म माता के साथ बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था। मौत से पहले गुरुप्रसाद अपनी अपकमिंग फिल्म एडेमा की शूटिंग में बिजी चल रहे थे। अब गुरुप्रसाद की मौत के बाद इस फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.