Story Content
आपको बता दें कि पाकिस्तान
की ओर से मशहूर कॉमेडी एक्टर कपिल शर्मा जो अपनी कॉमेडी शो "The
Kapil Sharma Show" के लिए जाने जाते हैं।
उन्हें जान से मारने का E-mail भेजा गया। इस ईमेल में कपिल शर्मा से जुड़े
लोगों, परिवार वालो और उनके दोस्तो को भी जान से मारने की धमकी दी गई है।
इसी के साथ ही कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा,
एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा, और राजपाल यादव को
भी एक E-mail आया जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी मिली
है।
क्या लिखा था E-mail में?
E-mail में ये भी लिखा गया है कि इस मैसेज को सीरियसली
ले और हाइड रखें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो सेलिब्रिटीज़ को अपनी पर्सनल लाइफ में गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है
सुगंधा मिश्रा, रेमो
डिसूजा और राजपाल यादव ने इस मामले की शिकायत तुंरत पुलिस में की, जिसके बाद पुलिस ने एक्ट 351 (3) के तहत FIR दर्जा करी।
किस शख्स ने भेजा E-mail
बताया जा रहा है कि
सेलिब्रिटीज़ को ये Email विष्णु नाम के आदमी ने सेंड किया था। E-mail में ये
भी लिखा गया कि वो सभी सेलिब्रिटीज़ की एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं। 8 घंटे के
अंदर E-mail का जवाब भी मांगा गया है। बता दें E-mail का IP Address पाकिस्तान
का है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.