Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Khatron Ke Khiladi 13: एक एपिसोड के इतने चार्ज करते है कंटेस्टेंट्स, लेते है मोटी रकम

Khatron Ke Khiladi 13: खतरों का खिलाड़ी इस बार बेहद ही ज्यादा जबरदस्त रहेगा और ऐसे खिलाड़ियों की एंट्री होगी जो ज्यादा चैलेंजिंग होंगे।

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 15 September 2023

Khatron Ke Khiladi 13: खतरों का खिलाड़ी इस बार बेहद ही ज्यादा जबरदस्त रहेगा और ऐसे खिलाड़ियों की एंट्री होगी जो ज्यादा चैलेंजिंग होंगे। जैसे कि हिना खान दिव्यंका त्रिपाठी फैसल शेख खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में बड़े चैलेंजर्स बनकर आ रहे हैं। रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो खतरों के खिलाड़ी की हमेशा से बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग रही है। ये सीजन भी हिट है. हालांकि इस बार शो में एक अलग ही फैक्टर है।

प्रति एपिसोड 17 लाख

आने वाले हफ्ते में हम शो में उनकी एंट्री देखेंगे. लेकिन आज हम जानेंगे कि ये टीवी सेलेब्स शो में आने के लिए कितनी फीस लेते हैं। फैसल शेख उर्फ ​​मिस्टर फैसू सीजन 12 के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले प्रतियोगी थे। कथित तौर पर उन्हें प्रति एपिसोड 17 लाख रुपये का भुगतान किया गया था और खतरों के खिलाड़ी 13 में एक चैलेंजर के रूप में प्रदर्शित होने के लिए उन्हें इससे लगभग अधिक मिल रहा है। वह पहले रनर-अप भी थे। 

सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सेलिब्रिटीज

हिना खान एक बेहद मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं. इस बार हिना खतरों के खिलाड़ी 13 में चैलेंजर बनकर आ रही हैं। एक्ट्रेस सीजन 8 की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थीं। हिना खान को प्रति एपिसोड 4.5 लाख रुपये मिलते थे और खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए उन्हें इससे भी ज्यादा फीस मिल रही है। दिव्यंका त्रिपाठी दहिया खतरों के खिलाड़ी 11 के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सेलिब्रिटीज में से एक थे। आंकड़ा बताता है कि इस शो में खिलाड़ियों को 10 लाख रुपए दिए जाते थे। वही अब की बात करें तो अब खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलती है।

शो की टीआरपी

खतरों के खिलाड़ी 13 का प्रोमो जारी कर दिया गया है जहां चैलेंजर्स शो में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं और कुछ स्टंट करके प्रतियोगियों को आश्चर्यचकित कर रहे हैं। इन चैलेंजर्स की एंट्री से जाहिर तौर पर शो की टीआरपी बढ़ेगी क्योंकि ये तीनों अपने-अपने सीजन के सबसे पसंदीदा प्रतियोगी रहे हैं।


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.