Story Content
जन्माष्टमी एक ऐसा पर्व है जिसका बेसब्री से हिन्दू धर्म के लाखों लोग इंतज़ार करते हैं. आज जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर बॉलीवुड के सितारे भी अपने फैन्स को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसके साथ ही भगवान श्री कृष्ण के जन्मोतस्व पर लोग मंदिर जाने, उपवास रखने, बाजार से खरीदी करने के दौरान कोविड गाइडलाइंस का भी पालन कर रहे हैं. साथ ही संसार को इस महामारी से निज़ात दिलाने की भगवान से प्रार्थना भी कर रहे हैं. वहीं इस मौके पर बॉलीवुड की जानी मानी शख्सियत और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर कर अपने फैन्स को जन्माष्टमी की बधाइयां दी हैं. उन्होंने लिखा "जन्माष्टमी की अनेक अनेक शुभकामनाएं" फैंस ने भी जवाब देते हुए इस पोस्ट पर अमिताभ बच्चन को जन्माष्टमी की बधाइयां दी है. साथ ही बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर ट्वीटर के माध्यम से अपने फैन्स और देशवासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.