Story Content
कोठारी मैंशन की नींव हिलाने आने वाला है कौन? प्रेम और राही की क्यों होगी भिड़ंत? पाखी की कौन-सी चाल पड़ेगी अनुपमा पर भारी? पराग और मोटी बा को क्यों आया गुस्सा?
पारितोश ने करी प्रेम की तारीफ़ और सब टाइम पर पंहुचने के लिए गाड़ी में बैठ गए, लेकिन अनु उसके साथ न जाकर पंहुची श्री कृष्ण के मंदिर. प्रेम ने किया ख्याति को इग्नोर और बा के खाना छूकर उसे ग़रीबों में बांटने की प्रथा को बताया ढोंग, और राही से भी उनकी तारीफ़ न करने को कहा. प्रेम और पराग की हुई मुलाक़ात और मोटी बा के गले लगने की जगह उसने अनु की मदद करी, जिसे देखकर मां-बेटा चौंक गए. अनु को याद आया अपना अतीत और माही ने भी प्रेम और उसके बीच आने के लिए राही को कोसा. अनिल के कहने पर भी प्रेम राही और अनुपमा के बीच में बैठा. प्रेम के चाचा ने उसे बताया फ़ेवरिट चाइल्ड, लेकिन प्रेम को मुस्कुराने के लिए कह रही राही को देखकर पराग और मोटी बा को आया गुस्सा. ख्याति और अनु के कहने पर आरती कर रही राही की नीता ने की मोटी बा से तुलना. लेकिन क्या होगा जब डिवोर्स और वर्किंग वुमन जैसे मुद्दों पर भिड़ेंगे मोटी बा और राही?
‘प्रेम’-‘राही’ की हुई लड़ाई?
पराग को यूं सबके सामने अपनी मां को बेइज़्ज़त करते देख राही का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा और वह वहीं उसे ख़ूब खरी-खोटी सुनाएगी, लेकिन तब होगा कुछ ऐसा जो शायद उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. दरअसल तभी प्रेम राही को बड़ों के बीच में बोलने से मना कर देगा, पर राही भी उसे अनु के लिए स्टैंड न लेने पर जमकर सुनाएगी और दोनों को यूं लड़ते देखकर पराग और मोटी बा के दिल में फ़ूटेगा ख़ुशी का लड्डू. ऐसे में क्या अनु समझ पाएगी उनकी यह चाल?
कौन बजाएगा Kotharis’ की बैंड?
जल्द ही शो में होने वाला है महासंग्राम जब राही की मॉर्डन सोच से टकराएंगे मोटी बा के रिवाज़. जैसाकि हम जानते हैं कोठारी मैंशन में तलाक़शुदा और बाहर जाकर काम करने वाली औरतों को अच्छा नहीं माना जाता. लेकिन हमारी राही तो हमेशा से रिबेलियस रही है, और इसलिए इस बार भी वह मोटी बा को देगी उल्टा जवाब और बता देगी कि कैसे वर्किंग वुमन शान की बात है, शर्म की नहीं. लेकिन क्या इस वजह से टूट जाएगा उसका रिश्ता?
‘पाखी’ करेगी ‘अनुपमा’ को बर्बाद?
पाखी अमीर और मशहूर होने के लिए एक घिनौनी चाल चलने वाली है जिससे अनु की ज़िंदगी में आने वाला है बवंडर. दरअसल पाखी ईशानी के लिए राजा को अपने जाल में फ़ंसाने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन राजा तो नहीं फ़ंसेगा, पर पाखी की यह चाल पूरे कोठारी मैंशन के सामने आ जाएगी, जिसके बाद हमेशा की तरह इस बार भी हर बुरी चीज़ के लिए अनु को ही ज़िम्मेदार माना जाएगा. ऐसे में ख़ुद को कैसे बेग़ुनाह साबित करेगी अनुपमा?




Comments
Add a Comment:
No comments available.