Story Content
तुलसी ने दिया वृंदा को कौन-सा बड़ा तोहफा? क्या दशहरा पर भी नहीं
लौटेगा मिहिर शांति निकेतन वापस? दुर्गा अष्टमी पर किसके साथ डांडिया खेलेगा मिहिर? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने
वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी
हां, क्योंकि परिधि को खुद से उलटा चलते देख टूट जाएगी तुलसी और करेगी खुद पर
सवाल. वहीं मिहिर करेगा शांति निकेतन ना जाकर नॉयना के घर जाने का फैसला. जहां नॉयना
करेगी मिहिर के साथ खूब रोमांस. लेकिन इसी के साथ ही रणविजय बिछाएगा एक ऐसा जाल.
जिसमें फंस जाएगा पूरा विरानी परिवार. जिसके चलते इस दशहरा पर होगा कुछ ऐसा. जिसके
बाद देखने को मिलेगी मिहिर और तुलसी के बीच सिर्फ और सिर्फ दूरियां. लेकिन क्या
मिहिर नहीं लौटेगा दशहरा पर भी शांति निकेतन? क्या मिहिर के ना आने से टूट जाएगी तुलसी? क्या रणविजय करेगा पैसों
के चक्कर में परिधि से शादी? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.
तुलसी ने दिया वृंदा को कौन-सा तोहफा?
दरअसल मित्ताली के इंवाइट करने पर वृंदा
पहुंच जाएगी शांति निकेतन. जहां उसकी होगी तुलसी से मुलाकात. लेकिन इसी बीच वृंदा
और अंगद को साथ देख शोभा देखने लगेगी वृंदा को विरानी खानदान की बहू बनाने के सपने.
तो वहीं वृंदा के कपड़ों को देख लोग बना रहे होंगे कई बातें. जिसके बाद तुलसी और
शोभा करेंगी वृंदा को परिधि के फेंके कपड़ों को ऑफर. जिसे पहनकर खूब इतराएगी
वृंदा. लेकिन वहीं वृंदा को गुजराती कपड़ों में देख अंदग का फिसल जाएगा उसपर दिल
और करने लगेगा उसके लिए कुछ ना कुछ फिल.
दशहरा पर होगा कौन-सा बड़ा कांड?
वहीं तुलसी करेगी दशहरा पर मिहिर के घर वापस
लौटने का इंतज़ार. लेकिन मिहिर करेगा शांति निकेतन ना जाकर नॉयना के पास यानी उसके
घर जाने का बड़ा फैसला. जहां नॉयना करेगी मिहिर के लिए डांस और साथ ही करेगी डांस की आड़
में मिहिर के साथ भर भरकर रोमांस. वहीं तुलसी देख रही होगी दशहरा की पूजा के लिए
मिहिर का इंतज़ार. जिसका इंतजार करते करते थक जाएगी तुलसी और करेगी अकेले ही दशहरा
की पूजा करने का फैसला. जहां खूब आंसू बहाएगी तुलसी तो वहीं परिधि मना रही होगी
अपनी मां को रोते-बिलकते देख खूब खुशियां.
क्या परिधि की होगी दुसरी शादी?
वहीं रणविजय चलेगा एक नई चाल, जहां वो करेगा अपने
दोस्त के आगे परिधि से शादी करने की बड़ी घोषणा. बता दें कि तुलसी-मिहिर के टूटते
रिश्ते के साथ ही दशहरा पर होगा एक बड़ा कांड. जहां परिधि करेगी अपनी करेगी दुसरी
शादी करने का बड़ा प्लान. जिसके लिए परिधि करेगी नॉयना का इस्तेमाल और इस तरह रख
वाएगी मिहिर के आगे रणविजय और अपनी शादी की बात. जिसके चलते आने वाले दिनों में
परिधि की हो जाएगी उसके बॉयफ्रेंड से शादी. जिसके बाद होगा नया तमाशा शुरू. जी
हां, क्योंकि रणविजय दिखाएगा परिधि को जल्दी ही अपना असली रूप और करेगा उसके साथ
बिलकूल वैसे ही बर्ताव जैसे उसने अजय के साथ किया था.
लेकिन क्या इसके बाद होगा परिधि को अपनी
गलतियों का एहसास? क्या परिधि को
आएगी अजय की याद? क्या परिधि को
होगा अपने किए पर पछतावा? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या दशहर पर मिहिर का घर ना लौटना तोड़ देगा
उसका तुलसी के साथ रिश्ता? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.