Story Content
क्या नॉयना के बर्थडे पर होगा तुलसी-मिहिर का
पैचअप? मित्ताली-परिधि करेंगी अंगद-वृंदा का कौन-सा वीडियो वायरल? क्यों एक बार फिर से मिहिर
के कारण आंसू बहाने पर मजबूर होगी नॉयना? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको
देखने को मिलने वाला एक है ज़बरदस्त मोड़. जो कि लेकर आएगा शो में कई नए ट्विस्ट
एंड टनर्स. जी हां, क्योंकि जहां एक तरफ अंगद-वृंदा आएंगे एक-दूसरे के करीब. तो
वहीं तुलसी करेगी नॉयना के घर जाकर उसका बर्थडे मनाने का फैसला. ऐसे में नॉयना करेगी
मिहिर को अपने बर्थडे का कैक खिलाने कि कोशिश तो वहीं मिहिर कर देगा सभी के आगे अपने
करवाचौथ वृत रखने का खुलासा. जिसके बाद नॉयना के सामने ही मिहिर-तुलसी मनाते नज़र
आएंगे करवाचौथ का त्योहार. जिसे देखकर जल-बूझकर राख हो जाएगी नॉयना और करेगी
तुलसी-मिहिर की शादी को तबाह करने कि कोशिश.
क्यों अंगद-वृंदा आए करीब?
लेकिन इससे पहले आपको देखने को मिलेगा अंगद-वृंदा
के बीच रोमांस. जहां सुहास कि ज़िद्द के कारण वृंदा रखेगी उसके लिए करवाचौथ का वृत
और हो जाएगी भूख के कारण ऑफिस में ही बेहोश. जिसकी हालत देख अंगद को लगेगा सदमा और
पिला देगा उसे अपने हाथों से पानी. ऐसे में अंगद को वृंदा की मदद करते देख मित्ताली
बना लेगी वीडियो और करेगी वृंदा की अक्ल ठीकाने लगवाने का फैसला.
मित्ताली-परी ने बनाया कौन-सा प्लान?
जिसके चलते मित्ताली करेगी अपनी होने वाली
ननद यानी की परिधि से मुलाकात. जिसे दिखाएगी अंगद का वृंदा को पानी पिलाते हुए का
वीडियो. ऐसे में परिधि वृंदा की लंका लगवाने के लिए कर देगी अपने बड़े भाई की
इज़्ज़त को भी कुर्बान. जी हां, क्योंकि परिधि और मित्ताली कर देंगी अंगद और वृंदा
के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल. जिसे देख सुहास करेगा वृंदा के घर जाकर
बवाल तो वहीं शांति निकेतन में मिहिर करेगा अंगद से कई सवाल.
क्यों नॉयना के घर जाएगी तुलसी?
इसके अलावा अपने घर पर नॉयना के नाम का हार
देखकर तुलसी करेगी नॉयना के घर जाने का फैसला. जिसे अपने सामने देख शॉक हो जाएगी
नॉयना और करेगी तुलसी से उसके घर आने पर सवाल. लेकिन वहीं तुलसी और मिहिर मिलकर
मनाएंगे नॉयना का जन्मदिन. जहां तुलसी को मिहिर और अपने बीच आते देख नॉयना का हो
जाएगा पूरी तरह दिमाग खराब और करेगी उसके सामने अच्छा बनने का नाटक.
क्या मिहिर-तुलसी मनाएंगे करवाचौथ?
जहां बेमन से ही सही लेकिन नॉयना करेगी अपना
कैक कट और सबसे पहले करेगी तुलसी को ऑफर. लेकिन करवाचौथ के कारण तुलसी कर देगी
नॉयना का कैक खाने से इंकार. तो इसी बीच नॉयना करेगी मिहिर को कैक ऑफर. जो कि
तुलसी की तरह कर देगा कैक खाने से साफ मना और मनाएगा नॉयना के आगे ही तुलसी के साथ
करवाचौथ का त्योहार. जिसे देखकर जल-बूझकर राख हो जाएगी नॉयना और करेगी तुलसी की
बर्बादी की तमन्ना.
क्या फिर से आंसू बहाएगी नॉयना?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो मिहिर के प्यार
में बौखलाई नॉयना उठाएगी एक बड़ा कदम. जहां वो तुलसी को मिहिर से हमेशा के लिए दूर
करने के चक्कर में लगा देगी अपने साथ-साथ तुलसी की भी जान दांव पर. ऐसे में बहुत
जल्दी ही तुलसी औऱ मिहिर के सामने आ जाएगा ऩॉयना का असली चेहरा. जो कि लेकर आएगा
शो में कई unexpected twist. क्योंकि तुलसी की जान खतरे में डालने के लिए मिहिर करवा देगा नॉयना को जेल.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
दिलचस्प होगा कि क्या सच में नॉयना डालेगी मिहिर को पाने के चक्कर में तुलसी की
जान खतरे में? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या सच में नॉयना करेगी तुलसी के साथ ऐसी हरकत? अपनी रॉय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.