Story Content
क्या लीना का है मोहित से कोई पुराना रिश्ता? क्यों मोहित को याद करके गुस्से में चूर-चूर हुई लीना? क्या तेजस्विनी ठुकरा देगी नील से शादी करने का प्रपोज़ल? स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है एक मेजर क्लाईमेकस. जिसके चलते शो में आपको देखने को मिलेगा काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा.
शो में आया कौन सा बड़ा मोड़?
दरअसल शो के आने वाले एपिसोड में होने वाला
है एक बड़ा खुलासा. जिसके चलते इस शो के फैंस को मिलने वाला है भरपूर एंटरटेनमेंट.
जहां पर शो के मेकर्स ने डाल दिया है लीना और मोहित की कड़ी को जोड़कर एक महाट्विस्ट.
ऐसे में लीना का मोहित से क्या रिश्ता है आज इस बात का खुलासा हो चूका है. लेकिन
इसके बारे में बताने से पहले आपको बता दें कि शो की शुरूआत में आपको नज़र आने वाला
है तेजू का उसकी मां पर गुस्सा.
क्यों तेजू का निकला सतीश पर गुस्सा?
जब से सतीश ने तेजू के रिश्ते की बात छेड़ी
है, तब से ही तेजस्विनी काफी ही ज्यादा परेशान होगी. ऐसे में वो अपना दुख-दर्द जब
मुक्ता से बांटेगी तो मुक्ता तेजस्विनी पर चिल्ला देगी. जिसके चलते मुक्ता
तेजस्विनी को समझाने कि कोशिश करेगी, लेकिन तेजस्विनी मुक्ता की एक नहीं सुनेगी.
जिसके कारण शो में आपको देखने को मिलने वाली है तेजस्विनी और मुक्ता के बीच बड़ी
बहस.
क्यों नंदिनी ने सुनाई मंजरी को खरी-खोटी?
इसी दौरान तेजस्विनी मुक्ता को सच्चाई से
रूबरू करवाने कि कोशिश करती है, लेकिन मुक्ता मोहित कि तरफदारी करते हुए तेजस्विनी
को समझाती हुई दिखेगी. लेकिन तेजस्विनी अपने ही बाबा के पूरे परिवार को कोसती हुई
दिखेगी. वहीं दूसरी तरफ मंजरी और नील बात करते हुए नज़र आएंगे. लेकिन इसी बीच नंदिनी
आकर मंजरी को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देगी.
क्यों नंदिनी हुई नील से गुस्सा?
जिसके चलते दोनों के बीच बड़ा झगड़ा हो
जाएगा. ऐसे में नील जब नंदिनी को शांत रहने के लिए कहेगा तो नंदिनी को नील की बात
काफी ही ज्यादा खटक जाएगी. जिसके चलते नंदिनी नील से भी मुस्सा हो जाएगी. ऐसे में
जहां एक तरफ नील की वजह से नंदिनी और मंजरी के बीच झगड़ा हो जाएगा. तो वहीं दूसरी
तरफ मुक्ता तेजू को नील के प्रपोज़ल के बारे में बता देगी. जिसे सुनने के बाद
तेजस्विनी का गुस्सा काफी ही ज्यादा हाई हो जाएगा.
क्यों तेजस्विनी ने की नील की बेज्ज़ती?
जिसके बाद तेजू मुक्ता पर ही भड़कना शुरू कर
देगी. जिसके चलते वो नील से शादी करने की बात सुनने के बाद काफी ही भौखला जाएगी.
जिसके कारण वो मुक्ता के आगे ही नील को भला-बुरा कहती हुई नज़र आएगी. ऐसे में
तेजस्विनी को यूं नील की बेज्ज़ती करते हुए देख मुक्ता भी तेजस्विनी को त्रतुराज
जैसे लड़के को पसंद करने के लिए टॉन्ट मार देगी. जिसके चलते तेजस्विनी का पारा और
भी हाई हो जाएगा.
क्या तेजस्विनी ठुकरा देगी नील का प्रपोज़ल?
जिसके कारण तेजू गुस्से में आकर मुक्ता के आगे
नील का प्रपोज़ल ठुकरा देगी. वहीं दूसरी तरफ लीना अपनी ही बात पर अड़ी रहेगी. जहां
वो ये कहती नज़र आई कि वो नील की शादी तेजस्विनी से बिलकूल भी नहीं होने देगी. ऐसे
में लीना की तेजस्विनी को लेकर इतनी नफरत देखकर घरवाले लीना से सवाल करना शुरू कर
देते हैं. जिसके कारण लीना को अपना बीता अतीत याद आ जाएगा.
क्या है लीना का मोहित से रिश्ता?
दरअसल एक समय था जब लीना मोहित से बेइंतेहा
मोहब्बत करती थी. लेकिन मोहित ने लीना के प्यार को एकतरफा बोलकर उसे खूब ठेस
पहुंचाई थी. जिसके कारण लीना के दिल में आज भी मोहित के लिए सिर्फ और सिर्फ नफरत
भरी हुई है. ऐसे में लीना मोहित की गलती की सज़ा तेजस्विनी को देती हुई नज़र आएगी.
हालांकि लीना और मोहित की इस कहानी के बारे में किसी को भी कोई खबर नहीं होगी.
जिसके चलते लीना नील का रिश्ता तेजस्विनी से करवाने के लिए साफ इंकार कर देगी.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या लानी की ये भरसों पुरानी नफरत कर देगी नील को तेजस्विनी से
हमेशा के लिए अलग? क्या लीना लेगी तेजस्विनी से अपनी बेज्ज़ती का बदला?
इस सीरियल से जूड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.