Story Content
मुक्ता ने मांगा नील से कौन सा बड़ा वादा? क्यों ससुराल आते ही तेजस्विनी को देनी पड़ी अग्नि
परिक्षा? क्या ऋतुराज भड़काएगा
लीना को तेजस्विनी के खिलाफ? स्टारप्लस के
सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आप को देखने को मिलने वाला है एक
ज़बरदस्त कलाईमेक्स. जहां शो में नील और तेजस्विनी कि शादी के बाद आने वाले हैं
ढेर सारे नए बदलाव.
क्यों मुक्ता को देखकर तेजू हुई इमोशनल?
दरअसल शो के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने
को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी हां, क्योंकि तेजस्विनी की बिदाई
होने वाली है काफी ही इमोशनल. जहां तेजस्विनी का छोटा भाई य़ानी की वेदू अपनी ताई
की विदाई के दौरान काफी ही इमोशनल हो जाएगा. वहीं मुक्ता को देखकर तेजस्विनी भी
काफी ही ज्यादा इमोशनल हो जाएगी.
तेजस्विनी को आया कौन सा पुराना किस्सा याद?
हालांकि मुक्ता तेजस्विनी को इस बीच एक तोहफा
देगी. जिसमें शिव-पार्वती की एक सुंदर सी मुर्ती होगी. ऐसे में तेजस्विनी को वो
मुर्ती देखकर पुराना किस्सा याद आ जाएगा. जब वो मुर्ती तोहफे में तेजस्विनी और नील
को मिली थी. ऐसे में मुक्ता तेजस्विनी को अपनी शादीशुदा जिंदगी को संझोकर रखने की
बात कहती नज़र आई. हालांकि तेजस्विनी इस वक्त कुछ भी समझ पाने के हालात में नहीं
होगी. क्योंकि नील के साथ हुई उसकी शादी उसके लिए सिर्फ और सिर्फ एक समझौता है.
मक्ता ने मांगा नील के कौन सा वादा?
इसी दौरान मुक्ता नील के हाथो में तेजस्विनी का
हाथ सौंपते हुए उससे तेजू का ख्याल रखने और हमेशा उसका साथ देने के लिए वादा लेती
नज़र आती है. जिसके चलते नील मुक्ता से तेजस्विनी की पुरी ज़िम्मेदारी खुशी-खुशी
लेता दिखेगा. लेकिन तेजस्विनी को ये बिलकूल भी मंजूर नहीं होगा. जिसके कारण वो
अपना हाथ झटकते हुए हटा लेगी. जिसके बाद तेजस्विनी की बिदाई की घड़ी आ जाएगी.
तेजस्विनी को हुआ किस बात का एहसास?
जहां हर बढ़ते लहमें के साथ उसे बस उसके बाबा
का सपना याद आ रहा होगा. हालांकि तेजस्विनी काफी ही ज्यादा कंफ्यूज़न में होगी.
जिसके कारण वो अपने बाबा को याद करती नज़र आएगी और फिर उसे एहसास होगा कि वो अपने
बाबा के सपने को यूं चकनाचूर नहीं होने दे सकती. जिसके बाद वो अचानक से कार से
उतरकर अपने कॉलेज के डॉक्यूमेंटस लेने वापिस लौट जाएगी.
क्यों तेजस्विनी को देख चौंकी मुक्ता?
ऐसे में यूं तेजस्विनी को वापिस आते देख
मुक्ता और पूरा चव्हाण परिवार हैरान रह जाएगा. जिसके चलते मुक्ता तेजस्विनी से
वापिस लौटने की वजह पूछेगी लेकिन तेजस्विनी अपने फॉर्मस ढूंढ़ती नज़र आएगी. जिसके
बाद वो फॉर्मस लेकर फटाफट कार में जाकर बैठ जाएगी और ड्राईवर को अपने कॉलेज का
रास्ता बता देगी. जहां वो कम समय होने के कारण ड्राईवर को रेश ड्राइविंग करने के
लिए कहती नज़र आई.
क्या ऋतुराज का होगा एक्सीडेंट?
वहीं दुसरी तरफ ऋतुराज अपने प्यार यानी की
तेजस्विनी को अपने भाई के साथ देखकर काफी ही ज्यादा हर्ट होगा. जिसके चलते वो तेजस्विनी
के दिए इस धोखे के कारण काफी ही ज्यादा बौखला जाएगा. जिसके चलते तेजस्विनी और नील
की कार की टक्कर ऋतुराज की कार से होते-होते बचेगी. वहीं ऋतुराज की कार की टक्कर एक
पेड़ से हो जाएगी. जिसके चलते उसका गुस्सा और भी ज्यादा हाई हो जाएगा.
क्यों तेजस्विनी को देख लोग हुए हैरान?
वहीं दुसरी ओर तेजस्विनी अपनी एमए के फॉर्म
को सभमिट करने के लिए दुल्हन के लिबास में ही कॉलेज पहुंच जाएगी. जिसे देखकर वहां
मौजूद सभी लोग उसका मज़ाक उड़ाना शुरू कर देंगे. लेकिन तेजस्विनी को इस बात से कोई
फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि तेजस्विनी की मुसीबत यहां कम नहीं होगी क्योंकि जब तक
वो पहुंचेगी तब तक ऑफिस बंद हो चूका होगा. जिसके कारण तेजस्विनी अपने बाबा के सपने
को साकार करने के लिए हर मुमकीन कोशिश करती दिखेगी.
क्यों नील को हुआ तेजस्विनी पर गर्व?
जहां वो ज़बरदस्ती ऑफिस में जाकर बैठ जाएगी
और वहां मौजूद सर से रिक्यूएस्ट करती दिखेगी. जिसके चलते वो उसे अपने हालातों को
समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन वो तेजस्विनी की एक नहीं सुनेगा. जिसके बाद वहां पर
नील की एंट्री होगी. जहां नील तेजस्विनी को अपने सपनों को पूरा करने के लिए इस तरह
लड़ते देख काफी ही पराउड फिल करेगा. जिसके चलते वो तेजस्विनी का साथ देता नज़र
आया.
क्या लीना को पता चल जाएगा सच?
वहीं दुसरी ओर लीना अपने बहु-बेटे के स्वागत
करने के लिए काफी ही ज्यादा एक्साईटिड होगी. दरअसल विनोद और बाकी सब लीना को सच
नहीं बता पाते. जिसके कारण आपको शो में देखने को मिलने वाले हैं ढेर सारे दिलचस्प
ट्विस्ट एंड टर्नस. इसी के साथ ही आपको बता दें कि शो के अपकमिंग एपिसोड़ होने
वाले हैं आपके लिए काफी ही ज़बरदस्त.
क्यों लीना का फूटा तेजस्विनी पर गुस्सा?
जहां तेजस्विनी को नील की दुल्हन बने देख
लीना का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाएगा और वो तेजस्विनी को घर से बहार निकाल
देगी. जहां विनोद और भूषण तेजस्विनी को इस अग्नि परिक्षा को पार करने के लिए कहते
नज़र आए. वहीं दुसरी ओर ऋतुराज की एंट्री होगी. जहां वो तेजस्विनी के साथ हो रहे
इस बर्ताव को देखकर काफी ही खुश नज़र आएगा. जिसे देखकर तेजस्विनी के होश उड़
जाएंगे.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या ऋतुराज बता देगी लीना को तेजस्विनी का सच? क्या तेजस्विनी जीत
पाएगी अपनी सासू मां का दिल?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए बने रहें इंस्टाफिड
के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.