Story Content
एल्विश यादव को आज हर कोई जानता है एल्विश यादव न केवल अपने व्लॉग्स और स्ट्रीमिंग के लिए फेमस है बल्कि अपने फैन Meetup के लिए भी काफी फेमस है। चालिए जानते है उनकी लग्जरी लाइव के बारे में
पॉपलुर इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव हर दिन किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी में शामिल रहते हैं। लेकिन आज हम आपको उनकी लग्जरी लाइफ स्टाइल और नेटवर्थ के बारे में बताना जा रहें है। जो किसी बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं है।

जब से एल्विश यादव ने Big Boss ओटीटी 2 की ट्रॉफी अपने नाम की है तभी से उनका टीवी करियर शुरु हुआ है। उनके फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर बढ़ते ही जा रहे है।इन दिनों एल्विश ‘लाफ्टर शेफ’ और ‘रोडिज’ के शो में नजर आ रहे हैं। एल्विश और अब्दू रोजिक दोनों ‘लाफ्टर शेफ’ में ऑडियंस को बेहद एंटरटेनमेंट कर रहें हैं। ये शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

आपको ये जानकर हैरानी होगी की पॉपलुर यूट्यूबर एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल है, जिनके नाम एल्विश यादव और एल्विश यादव व्लॉग्स हैं।एल्विश यादव के चैनल पर उनके 15.6M और दूसरी ओर एल्विश यादव व्लॉग्स पर 8.43M सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी मंथली इनकम की बात करें तो 10-15 लाख तक कमाई करते है।

एल्विश शोज और ब्रांड प्रमोशन से करीब 40 लाख तक की कमाई कर लेते है। वहीं उनकी सालाना इनकम की बात की जाए तो वह एक साल में 2 या 3 करोड़ तक कमा लेते हैं। सूत्रों के मुताबिक एल्विश यादव की नेटवर्थ 40 करोड़ के लगभग है।

एल्विश यादव गुरुग्राम के एक आलीशान 16 बीएचके घर में रहते है। हाल ही में उन्होंने इस घर को बनवाया था, जिसकी कुल कीमत 10 करोड़ तक है। एल्विश ने यूट्यूब के जरिए कई कारों का कलेक्शन जमा किया है उनके पास Porsche 718 boxster और Fortuner जैसी लग्जरी कारें हैं।

एल्विश यादव पॉडकास्ट भी करते है। हाल ही में उन्होनें अपने पॉडकास्ट में चुम दरांग पर विवादित कमेंट किया था, जिस वजह से एल्विश काफी ट्रोल हुए थे। इसके चालते एल्विश को ‘लाफ्टर शेफ’ शो से हटाने की मांग की गई है। इनके अवाला एल्विश इंस्टा और ऐड्स से भी करोड़ो की कमाई करते है।





Comments
Add a Comment:
No comments available.