Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

आइवरी अनारकली ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा अपने हुस्न का जादू, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने डांस परफॉर्मेंस के साथ-साथ अपनी खूबसूरती, मॉडलिंग, फिटनेस, और फैशन स्टाइल के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना ग्लैमरस फोटोशूट कराया, जिसमें उनका खूबसूरत लुक देखकर हर कोई दीवाना हो गया।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 28 March 2025

उनके इस लुक के सामने यंग एक्ट्रेसेस का लुक भी फीका पड़ रहा है। मलाइका ने फुल स्लीव्स के साथ आइवरी ऑफ-व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहना है। जहां अनारकली की कीमत 85,000 रुपये और दुपट्टे की कीमत 22,200 रुपये बताई जा रही है।



इस ड्रेस की खासियत इसका सुंदर डीप नेक डिज़ाइन है, जिसे दोनों तरफ से डीप रखा गया है। इसमें डोरी की मदद से बैक पर लटकन लगाई गई है, जो उनकी सुंदरता को और अधिक अट्रैक्टिव बना रहा है।



अनारकली ड्रेस के साथ मैचिंग दुपट्टा ओढ़े हसीना और भी प्रिटी लग रही हैं। इस दुपट्टे पर गोटा पट्टी का बेहतरीन वर्क किया गया है, और बॉर्डर पर किरण लेस लगाई गई है। इस लुक में मलाइका का शाही अंदाज उभरकर सामने आ रहा है।



इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग व्हाइट मोतियों वाला चोकर और ईयररिंग्स पेयर किए हैं। साथ ही, हाथ में ग्रीन कलर की रिंग पहनी है। उनका यह ड्रेस कोड काफी गॉर्जियस और रॉयल लुक दे रहा है।



मलाइका ने ग्लॉसी न्यूट लिप्स के साथ मेकअप किया है और साइड से एक चोटी बनाई है, जिसे मोतियों से सजाया गया है। माथे पर काली बिंदी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।



उनका यह ट्रेडिशनल लुक बेहद सुंदर लग रहा है। उनकी इन अदाओं और फोटोज़ ने सोशल मीडिया पर सभी को दीवाना बना दिया है। उन्होंने अपने इस लुक से साबित कर दिया है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई भी उनके फैशन स्टाइल का मुकाबला नहीं कर सकता।



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.