Meera Chopra ने खुद को फ्रंटलाइन वर्कर बता कर लगवाई कोरोना वैक्सीन, सरकार ने साधा निशाना

मुंबई के ठाणे में एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा पर फर्जी हेल्थ वर्कर बनकर कोरोना का टीका लगवाने का आरोप लगा है.

  • 1493
  • 0

मुंबई के ठाणे में एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा पर फर्जी हेल्थ वर्कर बनकर कोरोना का टीका लगवाने का आरोप लगा है. मीरा चोपड़ा 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में आती हैं, जिनका महाराष्ट्र में टीकाकरण नहीं होता है, लेकिन अभिनेत्री मीरा चोपड़ा को ठाणे के पार्किंग प्लाजा कोविड सेंटर में सुपरवाइजर का फर्जी पहचान पत्र मिल जाता है. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की.


ये भी पढ़े:World No Tobacco Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता हैं विश्व तंबाकू निषेध दिवस और क्या है इसका इतिहास

 इससे विपक्षी भाजपा को शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया. भाजपा नेता मनोहर डुम्ब्रे ने नगर प्रशासन पर जमकर बरसे। इस बीच, ठाणे नगर निगम आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़े:इमरान खान ने कहा, कश्मीर से धारा 370 हटेगा तब ही भारत से करेंगे बात

सूचनाओं के मुताबिक निगम के प्रवक्ता संदीप मलावी ने कहा, ''ठाणे नगर निगम आयुक्त विपिन शर्मा ने स्वास्थ्य उपायुक्त (स्वास्थ्य) की निगरानी में जांच के आदेश दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अभिनेत्री ने यह बिना टर्नओवर के टीका लगाया गया था? इस संबंध में एक रिपोर्ट तीन दिनों में प्रस्तुत करनी होगी. उन्होंने कहा, 'खबरों में दावा किया गया है कि मीरा चोपड़ा ने ठाणे में कोविड-19 का टीका लगाया था. जांच टीम मामले के सभी पहलुओं की जांच करेगी.''


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT