Story Content
मिहिर ने लिया नॉयना को लेकर कौन सा बड़ा
फैसला? परिधि चलेगी अब
कौन सी नई चाल? नॉयना को होगी
कौन सी बड़ी गलत फहमी? क्योंकि सास भी
कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त
कलाइमेक्स. जी हां, क्योंकि तुलसी को पीछा करता देख परिधि बदल देगी अपना प्लान. तो
वहीं नॉयन मौका पाते ही लग जाएगी मिहिर के गले. इस बीच मिहिर करेगा तुलसी से अपने
दोस्त विक्रम और नॉयना के रिश्ते की बात. लेकिन असली ट्विस्ट तो तब आएगा जब नॉयना
को हो जाएगी एक बड़ी गलत फहमी. लेकिन नॉयना को होगी कौन सी गलत फहमी? क्या नॉयना की ये गलत
फहमी लाएगी शो में कोई नया तूफान? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड
तक...
क्या तुलसी को देख परी बदल देगी अपना प्लान?
तुलसी के मन में है परिधि को लेकर चिंता.
जिसके कारण सच का पता लगाने के लिए तुलसी करेगी अपनी ही बेटी का पीछा. लेकिन एक
बार फिर बड़ी ही चालाकी से परिधि चलेगी एक और नई चाल. जहां परिधि चलेगी लास्ट मिनट
पर एक मास्टरस्ट्रोक. जी हां, तुलसी को देख परिधि रणविजय की जगह अपने किसी दोस्त
से मिलेगी. जिसे देख तुलसी के दिल में पड़ेगी ठंड़क और करेगी परिधि पर अंधाभरोसा.
क्यों नॉयना हुई मिहिर के आगे इमोशनल?
वहीं नॉयना करेगी मिहिर से अपनी पिछली
ज़िंदगी का किस्सा शेयर. जिसे बताते हुए नॉयना हो जाएगी काफी ही ज्यादा इमोशनल और
यहीं मिलेगा उसे मिहिर का साथ. लेकिन अपनी हरकतों से मजबूर नॉयना उठाएगी इसी मौके
का फायदा और खो जाएगी मिहिर के बांहों में. लेकिन क्या इसके बाद नॉयना के मन में
जाग जाएगा मिहिर के लिए और भी ज्यादा प्यार?
क्या है आगे परिधि का प्लान?
वहीं दुसरी तरफ परिधि बनाएगी एक और नया
प्लान. जहां वो रणविजय से करेगी अपनी शादी खत्म करने की बात. जहां वो आने वाले
दिनों में बड़ी ही चालाकी से तोड़ देगी अजय से हमेशा के लिए अपना रिश्ता. जिसकी
खबर ना ही तुलसी को होगी और ना ही अजय के परिवार को. ऐसे में परिधि का ये मूव लेकर
आएगा शो में कई नए ट्विस्ट.
मिहिर ने किया नॉयना को लेकर कौन सा फैसला?
वहीं गणेश विस्रजन पर होगी एक नए किरदार की
एंट्री. जी हां, मिहिर का सबसे पुराना और अच्छा दोस्त विक्रम बैंड-बाजों के साथ करेगा
शांति निकेतन में एंटर. जिसके बाद मिहिर और विक्रम करेंगे एक साथ अपने पुराने
दिनों की याद. लेकिन यहीं मिहिर
रखेगा विक्रम के आगे नॉयना से शादी करने की बात. जिसे सुन उड़ जाएंगे विक्रम के
होश.
नॉयना को होगी कौन सी बड़ी गलतफहमी?
आने वाले प्रोमो में मिहिर, नॉयना
से एक नई ज़िंदगी शुरू करने की बात करेगा. लेकिन नॉयना को ये गलतफहमी हो जाएगी कि
मिहिर उससे शादी की बात कर रहा है. जबकि असल में मिहिर, नॉयना
से विक्रम के साथ उसकी शादी की बात कर रहा होता है. ये सुनकर नॉयना खुश हो जाती है
और उसे लगने लगता है कि मिहिर उससे प्यार करता है.
अब ऐसे में कहानी में आया ये नया ट्विस्ट अपने
साथ कितने नए तूफान लेकर आएगा ये देखना काफी ही दिलचस्प होगा. तो दोस्तों आपको
क्या लगता है क्या करेगी नॉयना जब उसे पता चलेगा सच? अपनी राय
कमेंट करके बताएं.
इसी सीरियल से जुड़ी
लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.