Story Content
क्यों मिहिर का फूटा तुलसी पर गुस्सा? परिधि की किस बात ने
उड़ाए तुलसी के होश? क्या तुलसी समझ
पाएगी परिधि का मॉर्डन ज़माने का प्यार? क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने अपने नए सीज़न के साथ एक बार फिर से टीवी पर धमाकेदार वापसी की है. जहां शो के पहले एपिसोड़ को दर्शकों से खूब प्यार मिला था,
तो वहीं सीज़न का दूसरा एपिसोड़ भी काफी ही ज़बरदस्त रहा. जिसे देख फैंस को आगे के
एपिसोड़स का बेसबरी से इंतज़ार है. लेकिन अगर आप जानना चाहतें हैं के शो में आगे
क्या-क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बनें रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्योंकि इंस्टाफिड देता रहेगा आपको इस सीरियल से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले
और सबसे सही.....
तुलसी की ज़िंदगी में आएंगी ये 2 मुसीबतें!
दरअसल शो में फिलहाल मिहिर और तुलसी की शादी
की 38वीं सालगिरह मनाई जा रही है. लेकिन इसी बीच तुलसी के सामने आई एक नहीं बल्कि
दो-दो बड़ी मुसीबतें. जी हां, क्योंकि मॉर्डन ज़माने में पले-बड़े उसके बच्चों की
परेशानियां भी मॉर्डन हैं. जिसके चलते हर कदम पर तुलसी को कई नई मुश्किलों का
सामना करना पड़ेगा. बता दें कि तुलसी को अपने लाड़ले बेटे अंगद के कारण अपनी सालगिरह
के दिन पुलिस स्टेशन जाना पड़ा. लेकिन तुलसी के लिए सिर्फ येही काफी नहीं था.
क्योंकि उसकी ज़िदगी में एक और नई मुसीबत ने दस्तक दी है. जिसके चलते उसे अपने ही
बच्चों की नफरत झेलनी पड़ेगी. दरअसल पार्टी में मिहिर तुलसी को अपने एक फ्रेंड के
परिवार से मिलवाएगा और तुलसी के आगे उनके बेटे से परिधि के रिश्ता की बात रखेगा. ऐसे
में तुलसी मिहिर को जल्दबाज़ी करने से रोकेगी. लेकिन मिहिर तुलसी को अनसुना कर
देगा.
क्यों तुलसी पर भड़की परिधि?
लेकिन वहीं तुलसी और मिहिर की बातें परिधि
सुन लेगी. जिसके बाद परिधि का गुस्सा सांतवें आसमान पर होगा और वो बिना सोचे-समझे पार्टी
से अपने कमरे में चली जाएगी. ऐसे में तुलसी परिधि को समझाने के लिए उसके कमरे में
तो जाती है लेकिन फिर यहीं देखने को मिलता है शो में एक ज़बरदस्त ट्विस्ट. जी हां,
क्योंकि परिधि उसका रिश्ता बिना उससे पूछे करवाने के लिए तुलसी पर भड़क जाएगी.
जहां तुलसी परिधि को समझाने कि कोशिश करेगी.
क्या तुलसी देगी परिधि का साथ?
लेकिन इसी बीच परिधि के बॉयफ्रेंड का कॉल आ
जाएगा और परिधि तुलसी को सब कुछ सच-सच बता देगी कि वो किसी और से प्यार करती है औऱ
वो उसी से शादी करेगी. ऐसे में परिधि कि इन बातों को सुनकर तुलसी के होश उड़
जाएंगे. जिसके चलते तुलसी थोड़े देर के लिए एकदम शांत हो जाएगी. जिसके बाद तुलसी
परिधि को इतना बड़ा सच छिपाने के लिए कहेगी तो परिधि फूट-फूटकर रोना शुरू कर देगी
और साथ ही तुलसी से पूछती नज़र आएगी कि क्या वो उसका साथ देगी?
क्यों तुलसी पर फूटा मिहिर का गुस्सा?
जिसके बाद तुलसी परिधि के इस सच को मिहिर को
बता देगी. लेकिन वहां भी मिहिर का गुस्सा तुलसी पर ही फूट जाएगा, क्योंकि उसके
मुताबिक बच्चों की मां होने के नाते तुलसी को उनके बारे में सब कुछ पता होना चहिए
था. ऐसे
में तुलसी मिहिर को समझाने कि कोशिश करेगी, लेकिन मिहिर तुलसी की बिना सुने ही परिधि
से बात करने उसके कमरे में जाने का फैसला करेगा. ऐसे में तुसली मिहिर को रोकने कि
कोशिश करेगी, लेकिन मिहिर उसकी एक नहीं सुनेगा.
क्या परिधि करेगी तुलसी से नफरत?
जिसके चलते अब आगे शो में तुलसी की जिंदगी में कई नए तूफान आने वाले
हैं, क्योंकि अब परिधि को लगने वाला है कि तुलसी ने उसके पापा के आगे उसे गलत
दिखाया. जिसकी वजह से परिधि के मन में तुलसी को लेकर काफी ही ज़हर भर जाएगा और वो
तुलसी से नफरत करने लगेगी. और साथ ही उसे उसकी सगी मां नहीं होने का तंज भी कसेगी.
ऐसे में परिधि कि नफरत देख तुलसी पुरी तरह बिखर जाएगी. क्योंकि जिन बच्चों के लिए
उसने अपना पूरा जीवन लगा दिया अब वहीं बच्चे उसे गलत समझ रहें हैं.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही दिलचस्प होगा कि क्या करेगी तुलसी अब अपनी बेटी को भरोसा दिलाने के लिए? क्या तुलसी को झेलनी पड़ेगी परिधि कि बेइंतेहां नफरत? आपको क्या लगता है इस
बारे में ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.