Story Content
क्यों मोहित की तैरवी पर लक्ष्मी ने किया बड़ा
हंगामा? क्या नील देगा मुक्ता और तेजस्विनी का साथ? क्यों मुक्ता को सुनने पड़े लक्ष्मी के तानें? क्या नील ले जाएगा
मुक्ता और तेजस्विनी को मंदिर? स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आने वाला है एक
मेजर क्लाईमेकस. जिसके चलते शो में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई
वोल्टेज ड्रामा.
लीना ने किया कौन सा फरमान जारी?
जी हां, क्योंकि शो के आने वाले एपिसोड में
कुछ ऐसा होगा कि उसके बाद हो ना हो तेजस्विनी और मुक्ता की ज़िंदगी में एक और बड़ा
तूफान आ जाएगा. दरअसल, शो में जहां एक तरफ लीना ने नील की शादी जूही से करवाने का
फरमान जारी कर दिया है. तो वहीं दूसरी तरफ चौवान निवास में मोहित की तैरवी मनाई जा
रही होगी.
क्यों लक्ष्मी ने किया मोहित की तरहवीं पर
तमाशा?
लेकिन मोहित की तैरवी पर ही आपको देखने को
मिलेगा लक्ष्मी का बड़ा तमाशा. जहां वो मुक्ता को काफी ही उलटा सीधा सुनाते हुए
नज़र आएगी. बता दें कि मुक्ता मोहित की पत्नी होने के तौर पर पूजा में बैठने वाली
ही होगी कि उससे पहले ही लक्ष्मी घर में अपना तांडव दिखाना शुरू कर देगी. जिसके
चलते वो मुक्ता को मोहित की नाजायज़ पत्नी कहती हुई नज़र आई.
क्यों मुक्ता ने लक्ष्मी के आगे जोड़े हाथ?
ऐसे में मुक्ता मोहित की आत्मा को शांती देने
के लिए लक्ष्मी से पूजा में बैठने की रिक्यूएस्ट करती दिखती है. लेकिन इसके बावजूद
लक्ष्मी सभी के आगे मुक्ता को भला-बुरा कहना शुरू कर देती है. जिसके चलते तेजू
अपनी मां का साथ देती हुई नज़र आएगी. लेकिन इसी बीच सतीश को तेजू का बीच में बोलना
काफी ही खटकेगा. जिसके कारण वो तेजू को सुनाना शुरू कर देगा. लेकिन तेजू भी इस बार
अपने काका को जवाब दे देगी.
क्या नील की होगी चौवान निवास में एंट्री?
जिसके बाद सतीश भी मुक्ता और तेजस्विनी को
खुब तंज कसते हुए नज़र आया. लेकिन फिर इसी बीच नील की एंट्री होगी. जिसे देखकर
तेजस्विनी समेत पूरा परिवार काफी ही हैरान नज़र आएगा. बता दें कि नील अपने काका
यानी की मोहित की फोटो पर माला चड़ाकर क्षध्दांजली देता हुआ नज़र आया. जिसके बाद
वेदू नील से लीपटकर रोना शुरू कर देगा.
नील की किस बात से चौंका सतीश?
लेकिन फिर इसी बीच नील मुक्ता के पूजा में
बैठने पर दिक्कत होने की बात पूछेगा तो अदिति नील के आगे सब कुछ सच सच बता देगी.
जिसके चलते लक्ष्मी नील को समझाने कि कोशिश करेगी. लेकिन इसी बीच मुक्ता मोहित की
आत्मा की शांति के लिए किसी मंदिर में जाने की बात करती नज़र आई. जिसके चलते नील
मुक्ता और तेजस्विनी को मंदिर ले जाने की बात कहेगा.
क्यों नील ने की मुक्ता के आगे ज़िद्द?
हालांकि इसी बीच सतीश नील को ऐसा करने से
रोकेगा. लेकिन नील किसी कि भी नहीं सुनेगा. जिसके चलते मुक्ता नील से उसे मंदिर ले
जाने के लिए साफ इंकार कर देगी. लेकिन नील अपनी बात पर अड़ा रहेगा. लेकिन ऐसे में
सतीश को नील कि इस बात से काफी ही ज्यादा परेशानी होगी. जिसके चलते वो नील को घर
पर रोकने कि हर मुमकीन कोशिश करता नज़र आएगा.
क्यों सतीश को आया नील पर गुस्सा?
लेकिन इसके बावजूद नील किसी की नहीं सुनेगा
और वो मुक्ता, तेजस्विनी और वेदू को मंदिर ले जाएगा. जिसके चलते तेजू भी मुक्ता को
नील के साथ मंदिर जाने के लिए कहती नज़र आई. लेकिन यूं इस तरह नील को मोहित की
दूसरी पत्नी और उसके बच्चों के साथ मंदिर जाते देखकर सतीश गस्से में आग बबूला हो
जाएगा.
क्या होगा आगे शो में नया?
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर सतीश का फूटेगा तेजस्विनी और मुक्ता पर गुस्सा? क्या नील बता देगा मंदिर
में मुक्ता को मोहित की आखिरी इच्छा का सच?
इस सीरियल से जूड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.