Story Content
क्या दिल का दौरा पड़ने
से हो जाएगी मोहित की मौत? क्यों लक्ष्मी करेगी मुक्ता और
उसके बच्चों का जीना हराम? क्या मोहित देगा नील को तेजस्विनी का हाथ? क्या मुक्ता
का होगा मोहित की पहली बीवी लक्ष्मी से सामना? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार
में की आगे आने वाली कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है एक
बड़ा क्लाइमेक्स। जहां पर शो में अब सिर्फ प्यार या रोमांस ही नहीं बल्कि ढेर सारा
इमोशनल ड्रामा होते हुए नज़र आने वाला है।
शो में आएगा कौन सा
बड़ा बदलाव?
जी हां क्योंकि शो के
आने वाले एपिसोड में आने वाला है एक महा ट्विस्ट। जिसके बाद हो ना हो शो की टीआरपी
पर ज़रूर असर पड़ेगा। क्योंकि फिल्हाल तो शो की कहानी तेजस्विनी के प्यार भरी
जिंदगी को ले कर ही ईर्द-गिर्द घूम रही थी। लेकिन अब मेकर्स ने शो में एक दिलचस्प
मोड़ ला दिया है। दरअसल, शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मुक्ता अपनी
म्यूजिक क्लासेज लेते हुए नज़र आने वाली है।
क्या तेस्विनी गाएगी
मोहित के लिए गाना?
जहां तेजस्विनी और
उसकी बेस्टफ्रेंड भी मौजद होगी। लेकिन तेजस्विनी की दोस्त उसे जब ऋतुराज के बारे
में पूछेगी तो दोनों ही बातों में लग जाएंगी। जिसके चलते मुक्ता तेजू को डांट देगी
और अपने बाबा यानी की मोहित के लिए गाना गाने को कहती नज़र आती है। जहां एक तरफ
तेजू अपने बाबा का पसंदीदा गाना गा रही होगी तो वहीं दूसरा तरफ अचानक से एक बार
फिर मोहित के सीने में दर्द होना शुरू हो जाएगा।
क्यों अचानक से मोहित
की हुई तबीयत खराब?
जिसके चलते मोहित
पसीने से लथ पथ होता हुआ नज़र आएगा। वो तेजू और मुक्ता को आवाज़ लगाने की कौशिश
करेगा। लेकिन दर्द के कारण मोहित की आवाज उन तक नहीं पहुंच सकेगी। ऐसे में जहां एक
तरफ मोहित सीने में दर्द होने के कारण तड़प रहा होगा तो वहीं दूसरी तरफ तेजू अपने
बाबा के लिए गाना गाने में लीन होगी। क्योंकि तेजू और मुक्ता को मोहित की तबीयत
खराब होने का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं होगा।
क्यों मोहित ने किया
नील को कॉल?
वहीं मोहित अपनी बिगड़ती
तबियत को देख कर नील को कॉल करेगा। जहां वो नील से अपनी बेटी यानी की तेजस्विनी से
शादी करने के लिए कहता हुआ नज़र आया। ऐसे में नील मोहित की इस बात को सुन कर काफी
ही खुश हो जाएगा और वो मोहित से तेजस्विनी की जिम्मेदारी लेने के लिए खुशी-खुशी
हां कह देगा। लेकिन नील को इस बात की खबर नहीं होती के मोहित उससे बात करते वक्त
अपनी आखिरी सांसें ले रहा है। जिसके चलते वो काफी ही खुश होता हुआ नज़र आता है।
क्या मोहित देगा नील
के हाथ में तेजू का हाथ?
वहीं फिर मोहित अपनी
दूसरी बेटी यानि की अदिति से आखिरी बार कॉल करता दिखेगा। जहां वो अदिति से ज्यादा
देर बात नहीं कर पाता. और इसी बीच किसी कारण से फोन कट जाएगा। और फिर यहीं मोहित
हार्ट अटैक के कारण अपना दम तोड़ देगा। वही तेजू जब मोहित के पास आएगी तो उसे
लगेगा कि मोहित सो रहा है। लेकिन फिर मोहित की बुरी हालत देखते हुए तेजू को पता चल
जाएगा कि अब उसके बाबा उनके बीच नहीं रहे।
क्या मुक्ता-लक्ष्मी का होगा आमना-सामना?
इसी के साथ आपको बता
दें कि शो के आने वाले प्रोमो में आपको देखने को मिलेगा काफी हाई वोल्टेज ड्रामा।
क्योंकि मोहित की मौत के बाद मुक्ता और लक्ष्मी के आगे मोहित की जिंदगी से सारे
पर्दे हट जाएंगे। जिसके बाद मोहित के बाबा मोहित की दूसरी बीवी यानी की मुक्ता और
उसके परिवार को नागपुर में शिफ्ट करने का बड़ा फैसला लेंगे।
क्या लक्ष्मी लाएगी
मुक्ता की जिंदगी में तूफान?
वही लक्ष्मी मुक्ता और
उसके बच्चों की जिंदगी में तूफान लाने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी होगी। अब ऐसे
में क्या होगा तब जब मुक्ता और तेजू की होगी मोहित की पहली बीवी लक्ष्मी और उसकी
बेटी अदिति से मुलाकात? क्या मोहित की आखिरी इच्छा यानी नील और तेजस्विनी की हो
जाएगी शादी?
इस सीरियल से जुड़ी
लेटेस्ट खबरों को जान ने के लिए फॉलो और सब्सक्राईब करें इंस्टाफीड को।




Comments
Add a Comment:
No comments available.