Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी पर FIR, पुलिस ने कहा हीरोपंती नहीं चलेगी!

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की प्यार की कहानी पूरा देश जानता है.

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | मनोरंजन - 03 June 2021

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की प्यार की कहानी पूरा देश जानता है. मगर एक कहानी मुंबई पुलिस की हम बता रहे हैं. दरअसल, हाल ही में वे दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ जिम से लौट रहे थे. इस दौरान दोनों मुंबई के बांद्रा स्थित बैंडस्टेंड के चक्कर लगा रहे थे. तभी अचानक वहां मुंबई पुलिस पहुंची और उनकी गाड़ी रोक ली. पुलिस ने उनसे पूछताछ की और समझाकर उन्हें वापस जाने दिया.

{{read_more}} 

मामला ये है कि कोरोना काल में ये दोनों बेवजह घर से बाहर निकल रहे थे, जो कोरोना नियम के खिलाफ है ऐसे में पुलिस को उनपर कार्रवाई करनी पड़ी. ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के मामले मुबई में ज्यादा है, ऐसे में पुलिस इनदोंनो को घर में रहने की सलाह दे रही है. इसके बाद मुंबई पुलिस ने एक ट्वीट किया जिसमें दोनों एक्टर्स का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारा उन्हीं की तरफ था. मुंबई पुलिस ने लिखा- कोरोना से देश War लड़ रहा है, ऐसे में सड़क पर मलंग कर रहे दो एक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आप सभी मुंबईकर से अनुरोध है कि बेवजह सड़क पर हीरोपंती ना दिखाएं.

{{read_more_latest}} 




गौरतलब है कि मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान लोगों को बिना किसी मकसद से घर से बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. 

{{img_contest}} 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.