Story Content
क्यों लीना समेत पूरे परिवार ने नील को लिया
आड़े हाथ? क्या तेजस्विनी
देगी अपने काका को उलटा जवाब? क्यों तेजस्विनी के बाबा का नाम सुनकर लीना के उड़े होश? स्टारपल्स के सीरियल गुम
है किसी के प्यार में कि कहानी में आने वाला है एक ज़बरदस्ट ट्विस्ट. जिसके चलते
शो में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा.
क्या शो में होगा बड़ा ड्रामा?
जी हां क्योंकि शो के अपकमिंग एपिसोड में आप
देखेंगे कि जहां एक तरफ सतीश नील और उसके परिवार के जाने के बाद ही तेजस्विनी और
मुक्ता पर राशन पानी लेकर चड़ जाएगा. तो वहीं दूसरी तरफ नील के परिवार वाले भी नील
की अजीबो-गरीब हकरतों के देखकर उससे ढ़ेर सारे सवाल जवाब करना शुरू कर देंगे.
जिसके चलते शो में आपको देखने को मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट.
क्या तेजू देगी अपने काका को उलटा जवाब?
बता दें कि सतीश से मिली धमकी के बाद तेजू का
गुस्सा भी सांतवे आसमान पर पहुंच जाएगा. जिसके चलते तेजस्विनी सतीश को उलटा जवाब
देती नज़र आएगी. लेकिन लक्ष्मी इसी बात का फायदा उठाते हुए मुक्ता की परवरिश पर
तंज कसना शुरू कर देगी. जिसके बाद मुक्ता भी खुद को बोलने से रोक नहीं सकेगी और
फिर एक बार दोबारा घर में हंगामा हो जाएगा.
क्यों नील को करना पड़ा कई सवालों का सामना?
जहां एक तरफ तेजस्विनी और मुक्ता को खूब
खरी-खोटी सुनने को मिली तो वहीं नील को भी उसके घरवालों से खूब फटकार लगी. दरअसल
लीना समेत पूरा परिवार नील पर उसके अजीब बर्ताव के लिए खूब गुस्सा हुआ. जहां वो
नील से जूही को छोड़कर तेजस्विनी से बात करने के लिए खूब खरी-खरी सुनाते दिखे.
जिसके चलते नील घरवालों के पूछे सवालों के कारण काफी ही परेशान हो जाएगा.
क्या नील कर देगा शादी करने से मना?
और वो लीना को जूही से शादी करने के लिए साफ
इंकार कर देगा. ऐसे में नील की शादी के लिए ना सुनने के बाद लीना का पारा हाई हो
जाएगा और वो नील से बिना पूछे ही शादी तय करने की बात कहती दिखेगी. जिसके चलते नील
भी अपनी मां यानी की लीना को उलटा जवाब देदेगा. जिसके चलते भूषण औऱ विनोद दोनों ही
नील को डांट लगाते हैं.
क्यों लीना ने कहा मोहित को भला-बुरा?
ऐसे में लीना का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़
जाएगा कि वो नील के आगे मोहित को भला-बूरा कहना शुरू कर देगी और सीथ ही मुक्ता के
लिए भी गलत शब्दों का इस्तेमाल कर बैठेगी. जिसके चलते नील भी शांत नहीं बैठेगा और
वो लीना को मोहित को जज करने से मना कर देगा. हालांकि इसके बावजूद लीना खुद को रोक
नहीं पाएगी और वो अपनी बातें बोलना जारी रखेगी.
क्यों मोहित का नाम सुनकर उड़े लीना के होश?
जिसके बाद जब लीना नील से तेजस्विनी के बाबा
का नाम पूछेगी तो पहले तो नील नाम बताने में करताएगा, लेकिन फिर लीना की बातें
सुनने के बाद नील खुद को उलटा जवाब देने से रोक नहीं सकेगा. जिसके चलते वो लीना के
आगे तेजस्विनी के बाबा का नाम बता देगा. जिसे सुनने के बाद लीना के होश उड़ जाएंगे
और साथ ही उसके मन में ढेर सारे सवाल पैदा हो जाएंगे.
लीना ने किया कौन सा बड़ा फैसला?
हालांकि इसके बावजूद लीना अपनी ही बात पर
अड़ी रहेगी. जहां वो भूषण और विनोद से नील का रिश्ता जूही से ही पक्का करने की बात
कहती दिखी. जिसे सुनने के बाद नील के होश उड़ जाएंगे क्योंकि नील के लिए अब अपने
घरवालों को मोहित की आखिरी इच्छा के बारे में बता पाना और भी ज्यादा मुश्किल हो
गया है. क्योंकि सभी के मन में तेजू और मुक्ता के लिए काफी ही नफरत पैदा हो चूकी
है.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या नील को मिल पाएगा उसका प्यार? क्या लीना की जिद्द बदल देगी नील की जिंदगी? आखिर क्या है लीना का
तेजू के बाबा यानी की मोहित से रिश्ता? अगर आप जानना चाहतें हैं आगे सीरियल में क्या होगा तो बनें रहें हमारे चैनल
इंस्टाफिड के साथ!




Comments
Add a Comment:
No comments available.