Story Content
क्या सुहागरात पर नील-तेजस्विनी आएंगे एक-दूसरे के करीब? क्यों ऋतुराज हुआ
नील-तेजस्विनी को साथ देखकर जल-भून कर राख? क्या तेजस्विनी अपनी पहली रसोई पर जीत लेगी प्रधान
परिवार का दिल? स्टारप्लस के सीरियल
गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आए दिन कुछ ना कुछ नए ट्विस्ट एंड टर्नस
आते ही रहते हैं. जहां मेकर्स शो कि टीआरपी को अच्छी बनाने के लिए हर तरह की जद्दोजेहद करते नज़र आ रहे हैं.
क्या है शो की कहानी?
बता दें कि फिलहाल शो में लव ट्राईएंगल का
बेहतरीन ट्रेक देखने को मिल रहा है. जी हां क्योंकि जहां एक तरफ नील अपने प्यार को
पाकर भी खुशी से अंजान है तो वहीं ऋतुराज और लीना कि नफरत तेजस्विनी के लिए
दिन-पर-दिन बढ़ती नज़र आ रही है. जिसके चलते अब आपको हर दिन शो में वहीं सास-बहू
वाला ड्रामा देखने को मिलेगा. क्योंकि ऋतुराज तो तेजस्विनी के दिए धोके के कारण
उसका जीना मोहाल कर देगा.
क्यों तेजस्विनी ने नील को सुनाई खरी-खरी?
हालांकि तेजस्विनी नील के साथ बंधे रिश्ते को
पूरी तरह से निभाती नज़र आने वाली है. जिसके चलते आपको शो में देखने को मिलने वाला
है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. दरअसल शो के आने वाले एपिसोड़ में आप देखेंगे कि तेजस्विनी
सुहागरात की रात पर ही नील को काफी ही भला-बुरा बोलती नज़र आती है. जहां वो नील को
उसके बाबा के सपनों को तोड़ने के लिए कसूरवार ठहराएगी. लेकिन ऐसे में भी नील तेजस्विनी
से एक शब्द नहीं कहेगा.
नील की किस बात पर भड़की तेजस्विनी?
लेकिन तेजस्विनी को यूं इमोशनल होते देख नील
तेजस्विनी को अपने और उसके रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म करने की बात कह देगा जो कि
तेजस्विनी को काफी ही हर्ट कर जाएगी. ऐसे में तेजस्विनी नील से ये सुनने के बाद
खुद पर काबू नहीं रख सकेगी. जिसके कारण वो उनकी सुहागरात की सजावट को खराब कर
देगी. हालांकि इसी बीच तेजस्विनी को चक्कर आ जाएगा. जिसे देख नील उसे रोकने कि
कोशिश करेगा तो दोनों ही एक-दुसरे की बांहों में गिर जाएंगे.
क्यों नील-तेजू को देखकर ऋतु को आया गुस्सा?
जहां दोनों ही एक-दूसरे को देखकर खो जाएंगे.
ऐसे में नील-तेजस्विनी के इस रोमांस के बीच ही ऋतुराज कि एंट्री होगी. जिसे देखकर
ऋतुराज गुस्से में आग-बबूला हो जाएगा. वहीं नील-तेजस्विनी ऋतुराज को देखकर काफी ही
सहम जाते हैं. जिसके चलते ऋतुराज तेजस्विनी से उसके पर्सनल टाईम को खराब करने के
लिए माफी मांगता हुआ नज़र आएगा. वहीं नील जब ऋतुराज से वहां आने कि वजह पूछेगा तो
ऋतुराज तेजस्विनी के लिए सर दर्द की दवाई देगा.
क्या नील करेगा तेजस्विनी का दर्द खत्म?
जिसे देखकर नील ऋतुराज पर भड़क जाएगा. जहां
वो ऋतु को अपने डॉक्टर होने का एहसास करवाएगा. वहीं तेजस्विनी ऋतुराज कि किसी भी हरकत
को बिलकूल भी एंटरटेन नहीं करेगी. जिसके चलते नील ऋतुराज से तेजस्विनी का ख्याल
नहीं रखने की बात कहेगा. जिसे सुनकर ऋतुराज भी वहां से चला जाएगा. वहीं इसके बाद
नील तेजस्विनी का सर दर्द ठीक करने के लिए home remedy अपनाएगा. जिसके बाद तेजस्विनी का सर दर्द
अचानक से रफू-चक्कर हो जाएगा.
क्यों मुक्ता ने किया तेजस्विनी को कॉल?
लेकिन इसी बीच आपको देखने को मिलेगा कि तेजस्विनी-नील
एक ही कमरे में रहते हुए भी एक साथ नहीं रहेंगे. वहीं फिर तेजस्विनी अपने ससुराल
में पहली रसोई कि रस्म को अदा करने के लिए तैयार होती हुई नज़र आती है. जहां इसी
बीच तेजस्विनी के पास मुक्ता का कॉल आता है. ऐसे में मुक्ता अपनी बेटी कि सहमी
आवाज़ सुनकर काफी ही परेशान हो जाएगी. जिसके चलते तेजस्विनी उसे अपने ससुराल के
बिगड़े हालातों के बारे में बताएगी.
मुक्ता ने दी तेजस्विनी को कौन सी बड़ा सलाह?
जिसे सुनकर मुक्ता तेजस्विनी को उसके ससुरालवालों
का दिल जीतने कि लिए कहेगी, खासकर उसकी सासू मां का यानी कि लीना का. तेजस्विनी ये
सब सुनकर मुक्ता के आगे लीना का दिल जीत पाने से हार मान जाएगी. जिसके चलते मुक्ता
तेजस्विनी को एहसास करवाएगी कि जैसे उसने लक्ष्मी का दिल जीता ऐसे ही अब उसे नील
के परिवार का भी दिल जीतना होगा. जिसे सुनकर तेजस्विनी अपने बाबा को याद करते हुए
मुक्ता से प्रधान परिवार का दिल जीतने का वादा करेगी. जिसके बाद मुक्ता कि खुशी
सांतवे आसमान पर होगी. इसके बाद तेजस्विनी अपनी पहली रसोई के लिए किचन में जाएगी.
क्यों लीना-तेजस्विनी के बीच हुई फिर भिड़ंत?
जहां वो अपनी पहली रसोई पर पुरे परिवार के लिए
बप्पा के फेवरट मोदक बना देगी. जहां वो ब्रैकफास्ट के लिए बैठे सभी परिवारवालों को
अपने हाथों से बनाए मोदक ऑफर करेगी. लेकिन सभी लोग तेजस्विनी और उसके बनाए मोदकों
को इग्नोर करते नज़र आएंगे. जिस बीच लीना की एंट्री होगी. जिसके चलते लीना गुस्से
में आकर तेजस्विनी के बनाए मुदक को फेंकने कि कोशिश करेगी. लेकिन तेजस्विनी लीना
को ऐसा करने से रोक देगी.
तेजू की किस हरकत से लीना को लगा झटका?
जिसके चलते एक बार फिर तेजस्विनी और लीना के
बीच बड़ी भिड़ंत हो जाएगी. ऐसे में तेजस्विनी लीना को मोदक फैंकने देने से रोकने के लिए उसके मुंह
में मोदक ठोस देगी. जिसे देख लीना समेत सभी लोग काफी ही हैरान हो जाएंगा. जहां
तेजस्विनी सभी के गुस्से को शांत करने के लिए बप्पा का वास्ता देगी. जिसके बाद घर
के सभी लोग तेजस्विनी के बनाए मोदक स्वीकार लेंगे.
क्यों विनोद ने दिया तेजू को तोहफा?
जिसके चलते विनोद तेजू को उसकी पहली रसोई के
लिए नेक देता नज़र आएगा. वहीं नील के जीतू काका भी तेजस्विनी को उसकी पहली रसोई के
लिए नेग देगा. जिसे देख भूषण जीतू को खरी-खरी सुनाना शुरू कर देगा. वहीं तेजस्विनी
अपने जीतू काका का साथ देती दिखेगी. लेकिन इसी के साथ ही आपको बता दें कि शो के
आने वाले एपिसोड़ होने वाले हैं आपके लिए काफी ही खास.
जहां पर ऋतुराज खोलेगा सभी के आगे
नील-तेजस्विनी के बीच कोई रिश्ता नहीं होने का सच. अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
ज्यादा दिलचस्प होगा कि ऋतुराज कि सच बताने के बाद कैसे नील-तेजस्विनी करेंगे अपना
बचाव?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए बने
रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.