Story Content
क्या नील करेगा तेजस्विनी को प्रपोज़? ऋतुराज की कौन सी बात ने
तेजस्विनी को दिलाया गुस्सा? क्या तेजस्विनी को मिल पाएगी स्कूल में म्यूज़िक टीचर की जॉब? स्टारप्लस के सीरियल गुम
है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है एक मेजर
क्लाईमेक्स. जी हां क्योंकि शो में होने वाला है एक ऐसा बदलाव. जिसे देखने के बाद
शायद शो की टीआरपी पर अच्छा असर पड़ सकता है.
शो में आएगा कौन सा नया मोड़?
क्योंकि शो के मेकर्स जल्दी ही लेकर आने वाले
शो में एक महा ट्विस्ट. जिसके चलते हो ना हो शो में आपको देखने को मिलने वाला है
ढेर सारा इमोशनल ड्रामा, तमाशा और एंटरटेनमेंट, दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड़ में
आप देखेंगे कि नील च्हवाण निवास आएगा. जहां सभी लोग नील को अचानक से देखकर काफी ही
शॉक नज़र आएंगे.
नील की किस बात से उड़े सभी के होश?
जिसके कारण नील सभी को अपने आने की वजह बताता
हुआ नज़र आया. जहां वो सभी को वेदू के एडमिशन के लिए उसे ले जाने के लिए बताएगा.
ऐसे में नील कि इस बात को सुनकर ओंकार के चेहरे पर काफी ही बड़ी खुशी होगी. लेकिन
वहीं मुक्ता नील को वेदू का एडमिशन उसकी और जूही की शादी के बाद करने के लिए कहेगी
तो नील उसकी एक नहीं सुनेगा और साथ ही तेजस्विनी को अपने साथ ले जाने की बात करता
हुआ नज़र आएगा.
क्यों लक्ष्मी को लगा बड़ा झटका?
ऐसे में नील की इस बात को सुनकर वहां पर
मौजूद लक्ष्मी को काफी ही बड़ा धक्का लगेगा. जिसके काऱण वो नील को तेजस्विनी के
साथ नहीं जाने देने के लिए हर मुमकीन कोशिश करती दिखेगी. लेकिन नील किसी कि नहीं सुनेगा औऱ वो तेजस्विनी को अपने
साथ ले जाने कि जिद्द पर ही अड़ा रहेगा. जिसके चलते तेजस्विनी जूही को भी साथ चलने
के लिए कहेगी तो ये बात नील को काफी ही बुरी लग जाएगी.
क्या नील के साथ जाएगी तेजस्विनी स्कूल?
ऐसे में जूही खुद ही नील और तेजस्विनी के साथ
जाने से साफ मना कर देगी. जिसके बाद ओंकार खुद तेजस्विनी को नील के साथ भेज देगा.
ऐसे में नील और तेजस्विनी वेदू का एडमिशन करवाने के लिए शहर के बेस्ट स्कूल में
चले जाएंगे. जहां पर तेजस्विनी की नज़र स्कूल के नोटिस बोर्ड पर पड़ेगी. जहां पर म्यूज़िक टीचर के लिए वैकेंसी होगी. जिसे देखने के बाद तेजस्विनी की खुशी सांतवे आसमान पर होगी.
क्यों तेजस्विनी को नहीं मिली जॉब?
और वो बिना-सोचे समझे ही ऑडिशन देने के लिए
अंदर चली जाएगी. वहीं दुसरी तरफ नील तेजस्विनी को हर जगह ढ़ुंढता हुआ नज़र आएगा. जिसके
बाद उसकी नज़र तेजस्विनी पर गाना गाते हुए पड़ेगी. तेजस्विनी का गाना सुन स्कूल
टीचर काफी ही खुश नज़र आते हैं, लेकिन तेजू के पास मास्टर की डिग्री नहीं होने के
कारण वो इस जॉब से हाथ धो बैठेगी.
क्यों तेजस्विनी हुई नील के आगे इमोशनल?
जिसके बाद नील तेजू का मन हलका करता हुआ नज़र
आएगा. ऐसे में तेजस्विनी नील को उसके भाई का अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए
काफी ही शुक्रिया अदा करेगी. जिसके चलते नील तेजू को फॉर्मल होने से मना कर देगा.
ऐसे में नील की अच्छाई देखते हुए तेजस्विनी ऋतुराज को याद करके काफी ही इमोशनल हो
जाएगी. जिसके कारण वो नील को उसके प्यार के दिए धोके के बारे में बता देगी.
क्या तेजस्विनी तोड़ देगी ऋतुराज का भी दिल?
जिसे सुनने के बाद नील को काफी ही बड़ा शॉक
लगेगा. हालांकि इसी बीच वो तेजस्विनी से अपने प्यार का इज़हार भी कर देगा. ऐसे में
तेजस्विनी के होश उड़ जाएंगे. जिसके चलते शो के आने वाले एपिसोड़ होने वाले है काफी
ही खास. लेकिन इसी के साथ ही आपको बता दें कि शो का अपकमिंग प्रोमो भी होने वाला
है काफी ही दिलचस्प. दरअसल ऋतुराज भी करने वाला है तेजस्विनी को शादी करने के लिए
प्रोपोज़, लेकिन तेजस्विनी नील के साथ-साथ ऋतुराज से भी शादी करने का प्रपोज़ल ठुकरा
देगी.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या तेजस्विनी कर पाएगी बिना किसी सहारे के अपने सपनों को पूरा? क्या नील के साथ-साथ तेजस्विनी
तोड़ देगी ऋतुराज का भी दिल?
इस सीरियल से जूड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.