Story Content
क्या तुलसी-मिहिर के बीच आएगी नोएना? क्यों परि ने सुनाई अपनी
ही मां और भाभी को खरी-खोटी? नोएना की किस बात ने उड़ाए मिहिर के होश? सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में एक ज़बरदस्त
क्लाइमेक्स दस्तक देने वाले है. जी हां, क्योंकि शो में हुई मिहिर की पुरानी दोस्त
यानी की नोएना तुलसी और मिहिर की ज़िंदगी में काफी ही बड़ा तूफान लेकर आने वाली
है. जिसकी भनक किसी को भी नहीं होगी. क्योंकि नोएना के मन में अब एक बार फिर मिहिर
के लिए प्यार जागता हुआ नज़र आएगा. जिसके चलते अब आपको शो के आने वाले एपिसोड़ में
देखने को मिलेगा लव ट्राइएंगल.
इसके अलावा शो में परि द्वारा बोले जा रहे
लगातार झूठ, नोएना की तुलसी से नफरत औऱ इतना ही नहीं वहीं, नोएना
की एक बात ने मिहिर के भी उड़ा दिए होश… लेकिन आखिर क्या थी वो बात?
क्या मिहिर देगा
नोएना का साथ? क्या टूट जाएगा तुलसी का भरोसा? और
क्या परि का सच आएगा सबके सामने? जानिए इन तमाम सवालों के जवाब हमारे इस
वीडियो के ज़रिए.
तुलसी-मिहिर ने किया कौन सा सीन रिक्रिएट?
दरअसल शो के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने
को मिलने वाला है एक ऐसा ओजी सीन. जिसे देखने के बाद इस शो के फैंस के रोंगटे खड़े
हो जाएंगे. जी हां क्योंकि कान्हा जी की पूजा के तुरंत बाद ही तुलसी और मिहिर के
बीच एक बार फिर से वहीं पुराने अंदाज़ में सिंदूर वाला सीन रिक्रीएट होगा. जिसे
देख सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि खुद तुलसी और मिहिर को भी पुरानी य़ादे ताज़ा हो
जाएंगी.
क्यों तुलसी-मिहिर को देख नोएना को आया
गुस्सा?
ऐसे में जहां एक तरफ तुलसी और मिहिर एक-दूसरे
में डूबे हुए होंगे, तो वहीं एक बार फिर दोनों की कैमेस्ट्री और हिस्ट्री रिपीट
होते देख सभी परिवारवालों की खुशी सांतवें आसमान पर होगी. लेकिन इसी बीच तुलसी और
मिहिर के प्यार से अंजान नोएना मिहिर पर लगा सिंदुर साफ करने की कोशिश करेगी तो
दक्षा बा उसे ऐसा करने से रोक देगी. जहां वो उसे बताएगी कि ये ही तो तुलसी-मिहिर
के प्यार की असली पहचान है. ऐसे में तुलसी मिहिर को एक साथ देख नोएना के मन में तुलसी
के लिए नफरत पैदा हो जाएगी. अब ऐसे में लव ट्रायंगल के इस नए ट्विस्ट
से शो का ड्रामा और भी ज़्यादा दिलचस्प हो जाएगा.
क्या नंदिनी को हो जाएगा परि पर शक?
वहीं दूसरी तरफ परिधि सबसे नज़रे बचाते हुए अपने
एक्स बॉयफ्रेंड से मिलने जाएगी. लेकिन परिधि को इस तरह जन्माष्टमी के फंक्शन से
यूं जाते देखे नंदीनि को उस पर शक हो जाएगा और वो परिधि के पीछे-पीछे चली जाएगी. ऐसे
में नंदिनी परिधि को किसी लड़के के साथ देख लेगी. जिसके चलते उसके मन में कई सवाल
आना शुरू हो जाएंगे. जिसके चलते वो परिधि की इस हरकत के बारे में तुलसी को बता
देगी.
क्यों परि ने सुनाई तुलसी और नंदिनी को
खरी-खरी?
जहां तुलसी मौका देखते ही परिधि से सवाल-जवाब
करना शुरू कर देगी. जिसे सुन परिधि के होश तो उड़ जाएंगे. लेकिन फिर एक बार परिधि
अपनी मां और भाभी को झूठा दिलासा देकर खुद को बेचारी दिखाएगी. जहां वो अपनी मां के
सवालों और शक से बचने के लिए अपने ससुराल वालों की बुराई करती दिखेगी. ताकि तुलसी
का ध्यान बटक जाएगा और वो उससे कोई सवाल जवाब ना करें, लेकिन जल्दी ही शो में
परिधि के झूठ बांडा फूटेगा. जिसके बाद तुलसी उसे अपने तरीके से सबक सिखाएगी.
नोएना ने रखी मिहिर के आगे कौन सी मांग?
लेकिन शो में असली ट्विस्ट तो तब आएगा जब नोएना
मिहिर के आगे एक मांग रखेगी. बता दें कि नोएना कॉलेज के समय से ही मिहिर के प्यार
में डूबी हुई है. अब ऐसे में एक बार फिर नोएना को मिहिर के लिए प्यार का एहसास
होने लगा है. जिसके चलते वो मिहिर के आगे जिंदगी भर उसका साथ देने की मांग रखेगी. जिसे
सुन मिहिर के होश उड़ जाएंगे.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा की क्या नोएना के कारण तुलसी और मिहिर के बीच आ जाएंगी दूरियां? क्या नोएना बनेगी तुलसी
की दुश्मन? आपको क्या लगता है आगे शो में क्या नया होगा? ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.