Story Content
क्या अंगद और वृंदा के बीच होगी प्यार की
शुरूआत? क्यों विक्रम पर भड़क गई नॉयना? विक्रम के सामने आया नॉयना का कौन-सा सच? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको
देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जहां शो में हो चूकी है अंगद-वृंदा
के बीच प्यार की शुरूआत. तो वहीं विक्रम करेगा नॉयना को प्रपोज़. लेकिन क्या नॉयना
कर पाएगी विक्रम के प्रपोज़ल को एक्सेपट? क्या मिहिर को भूलाकर नॉयना कर पाएगी विक्रम के साथ नई जिंदगी की शुरूआत. इन
सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक. क्योंकि
हम लेकर आए हैं आपके लिए इस सीरियल से जुड़ी ताज़ा-तरीन अपडेट.
क्यों अंगद-वृंदा आए एक-दूसरे के करीब?
दरअसल शो में फिलहाल अंगद और वृंदा के बीच
काफी ही नज़दीकियां देखने को मिल रही हैं. जहां काम के चक्कर में अंगद और वृंदा आ
रहे होंगे एक-दूसरे के करीब. तो वहीं लड़कियों से बचने के लिए अंगद बनाएगा वृंदा
को अपनी गर्लफ्रैंड. ऐसे में वृंदा को आएगा अंगद की इस हरकत पर गुस्सा. लेकिन फिर
हो जाएगी नॉर्मल. इसी बीच मित्ताली की पड़ेगी अंगद और वृंदा पर नज़र. जिन्हें देख
मित्ताली के मन में आएंगे कई सवाल, तो वहीं मित्ताली को आते देख अंगद हो जाएगा
परेशान. ऐसे में बहुत जल्दी ही अंगद और वृंदा के बीच शुरू होती नज़र आएगी एक अनोखी
प्रेम कहानी. जहां दोनों को हो जाएगा एक दूसरे से प्यार और खाएंगे हमेशा एक-दूसरे
के साथ रहने की कसम.
क्या विक्रम करेगा नॉयना को प्रपोज़?
वहीं दुसरी तरफ अपने हॉटल की इनोग्रेशन
सेरेमनी पर विक्रम करेगा नॉयना का इंतज़ार. जहां वो होगा नॉयना को प्रपोज़ करने के
लिए फूल सेट, तो वहीं नॉयना को नहीं होगी विक्रम के इस प्लान की कोई भी खबर. वहीं
नॉयना के आते ही विक्रम कर देगा उसे प्रपोज़ और साथ ही करेगा जिंदगी भर साथ रहने
का बड़ा वादा. लेकिन विक्रम कि इस हरकत को देख नॉयना हो जाएगी गुस्से में आग-बबूला
और अपने अमोशन्स के चलते कर देगी विक्रम के आगे एक बड़ा खुलासा. जो की लेकर आएगा शो
में कई नए ट्विस्ट.
विक्रम के सामने आया नॉयना का कौन-सा सच?
दरअसल नॉयना का सच पता चलते ही विक्रम को
लगेगा बहुत बड़ा धक्का. जहां उसे पता चल जाएगे कि नॉयना जिससे प्यार करती है वो
कोई और नहीं बल्कि उसका दोस्त मिहिर है. ऐसे में विक्रम जब नॉयना से मिहिर के बारे
में सवाल-जवाब करेगा तो उसके होश उड़ जाएंगे. जिसके चलते वो विक्रम के आगे मिहिर
से प्यार करने की बात को साफ-साफ इंकार कर देगी. लेकिन वहीं नॉयना से ना सुनने के
बाद टूट जाएगा विक्रम का दिल. जिसके चलते वो तुलसी और मिहिर के आगे हो जाएगा काफी
ही इमोशनल.
ऐसे में फिलहाल नॉयना को सताएगी उसके सच बाहर
आने की चिंता. जहां वो चलेगी एक ऐसी चाल. जिसमें बुरी तरह फंस जाएगा विक्रम. जी
हां, इसके बाद नॉयना खुद को बचाने के लिए खेलती आएगी विक्रम के इमोशनस के साथ.
जहां वो आए दिन बनाएगी विक्रम को बेवकूफ और करेगी मिहिर को पाने की कामना.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
दिलचस्प होगा कि क्या विक्रम कर देगा मिहिर के आगे नॉयना की सच्चाई का खुलासा? क्या होगा तब जब तुलसी
के सामने आएगा नॉयना का असली चेहरा? दोस्तों अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.