Story Content
मिहिर की किस बात को सुनकर नॉयना को लगा झटका? परिधि ने रखी अजय के आगे कौन सी बड़ी मांग? क्या नॉयना डालेगी मिहिर पर अपनी बुरी नज़र? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला एक ज़बरदस्त ड्रामा. जहां शो में मिहिर की एक बात से टूट जाएगा नॉयना की दिल, तो वहीं परी रखेगी अजय के सामने एक बड़ी मांग. जिसे सुन उड़ जाएंगे उसके होश. वहीं रणविजय करेगा परी के अलावा वृंदा की ज़िंदगी बर्बाद. लेकिन नॉयना भी करेगी अब मिहिर को पाने की पूरी कोशिश. जिसके कारण शो में देखने को मिलेगा काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा.
मिहिर की किस बात ने उड़ाए नॉयना के होश?
दरअसल शो के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने
को मिलेंगे कई नए ट्विस्ट. जहां मिहिर कर देगा नॉयना के आगे विक्रम से उसके रिश्ते
की बात का खुलासा. जिसे सुन नॉयना के पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन और टूट जाएगी
पूरी तरह. हालांकि मिहिर को नहीं होगी नॉयना के टूटे दिल की खबर. जिसके चलते नॉयना
पाएगी खुद को अकेला और करेगी अपनी छोटी बहन से हाल-ए-दिल बयां.
रणविजय के किस प्लान में फंसेगी वृंदा की मां?
वहीं रणविजय चलेगा एक और नई चाल. जहां इस बार
उसकी जाल में फंसती नज़र आएगी वृंदा की मां. जी हां, क्योंकि रणविजय करेगा वृंदा
की मां के आगे अपने दोस्त का अमीर होने का बड़ा दावा. जिसके चक्कर में फंस जाएगी वृंदा
की मां और लालच में आकर कर देगी अपनी बेटी का रिश्ता रणविजय के दोस्त के साथ तय.
लेकिन क्या वृंदा मानेगी अपनी आई की बात? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
परी ने रखी अजय के आगे कौन-सी मांग?
इसके अलावा शो में आगे आपको देखने को मिलेगा
परिधि का एक और नया तमाशा. जहां वो एक बार फिर अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में अजय को
फंसाती आएगी नज़र. बता दें की परिधि प्यार ही प्यार में अजय से एक अलग कमरे में
रहने की मांग करेगी. जिसे सुन उड़ जाएगा अजय के चेहरे का रंग. लेकिन क्या अजय कर
पाएगा परिधि की ये मांग पूरी? या रोज़ाना के परिधि के नाटक से हो जाएगा परेशान?
मिहिर ने दी विक्रम को कौन सी क्लास?
वहीं नॉयना के प्यार में डूबे विक्रम को
मिलेगी मिहिर से प्यार की क्लास. जी हां, शो के आने वाले एपिसोड़ में मिहिर
सिखाएगा विक्रम को प्यार करने का तरीका. जहां विक्रम भी लगा देगा नॉयना की दिल
जीतने के लिए अपनी पूरी जी-जान. जहां शो में आगे आपको देखने को मिलेगा मिहिर-नॉयना
और विक्रम के बीच लव ट्राइएंगल का ट्रैक. जो की शो में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट.
क्या नॉयना डालेगी तुलसी के सिंदुर पर बुरी
नज़र?
वहीं नॉयना की असलियत से अंजाम मिहिर को नहीं
होगी उसके असली मकसद की खबर. जहां एक तरफ मिहिर विक्रम को प्यार करने का ट्यूशन दे
रहा होगा. तो वहीं नॉयना करेगी मिहिर को पाने का खुद से वादा. जिसके चलते नॉयना
करती दिखेगी काफी ही प्लेनिंग एंड पलोटिंग.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा की क्या नॉयना हो पाएगी अपने मकसद में कामयाब? क्या मिहिर को पाने की
उसकी ख्वाइश हो पाएगी पूरी? या फिर उससे पहले होगा उसका तुलसी से सामना? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या होगा तब जब मिहिर और
तुलसी के आगे आएगा नॉयना का असली चेहरा? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.