Story Content
क्या विक्रम बता देगा मिहिर को नॉयना का सच? नॉयना ने चली अब कौन-सी
नई चाल? विक्रम के बाद किसके सामने आएगा नॉयना का काला सच? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको
देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त कलाइमेक्स. जहां विक्रम के प्रपोज़ करने के
बाद नॉयना कर देगी मिहिर से अपने प्यार का खुलासा. जिसके बाद देखने को मिलेगी
मिहिर-नॉयना के बीच बड़ी बहस. लेकिन यहां भी नॉयना बड़ी ही चालाकी से चलेगी एक नई
चाल. लेकिन क्या नॉयना का सच जानने के बाद मिहिर बना लेगा उससे दूरियां? कौन-सी नई चाल चलेगी अब
नॉयना? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड
तक...
क्या विक्रम खोल देगा नॉयना की पोल?
विक्रम के प्रपोज़ल से गुस्साई नॉयना का पारा
होगा काफी ही हाई. जहां वो गुस्से में आ कर कर देगी विक्रम के आगे एक ऐसा खुलासा. जो
कि शो में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट. दरअसल नॉयना कर देगी विक्रम के आगे मिहिर से
अपने प्यार के सच को उजागर. जिसे सुन उड़ जाएंगे विक्रम के होश और करेगा मिहिर के
आगे नॉयना के इस सच को बताने का बड़ा फैसला.
क्या मिहिर का फूटेगा नॉयना पर गुस्सा?
जहां नॉयना से रिजेक्ट होते ही और मिहिर के
लिए उसका पागलपन देखकर विक्रम बता देगा मिहिर को सब कुछ सच-सच. जिसे सुनने के बाद
मिहिर के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. ऐसे में वो विक्रम की बातों पर भरोसा करने
से कर देगा साफ इंकार. लेकिन फिर विक्रम देगा मिहिर को नॉयना से अपने सभी रिश्ते
खत्म करने की बड़ी सलाह. ऐसे में मिहिर को भी आ जाएगी तुलसी की बात याद. जिसके बाद
उसके मन में उठने लगेंगे नॉयना को लेकर कई सवाल.
नॉयना चलेगी अब कौन-सी नई चाल?
वहीं विक्रम के प्रपोज़ल को ठुकराने और उसके
आगे मिहिर के लिए अपने प्यार के सच को कबूलने बाद नॉयना चलेगी एक नई चाल. दरअसल
विक्रम से नॉयना का सच जानने के बाद मिहिर करेगा नॉयना से कई सवाल-जवाब. नॉयना
सारी बातों का जवाब देते हुए, डाल देगी उल्टा मिहिर पर
ही इल्ज़ाम. जहां वो विक्रम से अपना पीछा छोड़ाने के लिए उसका नाम इस्तेमाल करने पर मांगेगी
मिहिर से माफी. जिसके बाद मिहिर को नहीं होगा नॉयना पर कोई भी शक.
क्या विक्रम बता देगा तुलसी को नॉयना का सच?
लेकिन वहीं विक्रम को सता रही होगी मिहिर और
तुलसी के अटूट रिश्ते की चिंता. जहां वो करेगा तुलसी को नॉयना की असलियत बताने का
बड़ा फैसला. ऐसे में विक्रम करेगा तुलसी तक नॉयना की इस हरकत को पहुंचाने कि हर
मूमकीन कोशिश. लेकिन इसके बावजूद नहीं हो पाएगा तुलसी और विक्रम का मिलन. जिसके
चलते तुलसी रह जाएगी नॉयना के अरमानों से अंजान.
परिधि के सामने आया कौन-सा बड़ा सच?
लेकिन अपनी तुलसी भाभी के रिश्ते को खतरे में
देखकर विक्रम ठान लेगा उस तक सच पहुंचाने की ज़िद्द. जहां वो तुलसी को मेसेज कर
बताएगा नॉयना की असलियत. लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट आएगा तब जब विक्रम का ये
मेसेज तुलसी की जगह लगेगा परिधि के हाथ. जी हां, परिधि के सामने आ चूका है नॉयना
का सच. जिसे सुन उड़ गए हैं उसके होश.
लेकिन अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रही परिधि क्या
करेगी अब? क्या नॉयना के खिलाफ जाकर देगी अपनी मां का साथ? या फिर चलेगी तुलसी के खिलाफ कोई नई चाल? दोस्तों आपको क्या लगता
है क्या परिधि बता देगी तुलसी को नॉयना का सच? ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.