Story Content
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब तक आपने देखा कि शिवानी के आने से दादीसा के घर में अफरातफरी मच जाती है. दूसरी तरफ चारू और अभिर अपनी जिंदगी की परेशानियों को हल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी बीच सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्टआने वाला है.
प्रोपोज़ डे पे किसने किया किसको प्रोपोज़ ?

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में चारू को अभिर प्रोपोज़ कर डालेगा. ऐसे में चारू भी अभिर के प्रोपोज़ल को मना नहीं कर पाएगी. वहीं आरके भी अभिरा को शादी के लिए मनाएगा. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आरके की ये हरकत अभिरा को सदमा देने वाली है. अरमान भी आरके को प्रोपोज़ करते हुए देखने वाला है. वही शिवानी आरके के सामने अरमान के पास जाने की ज़िद करेगी. हालांकि आरके शिवानी को ऐसा नहीं करने देगा. आरके शिवानी को खुद से दूर नहीं होने देगा.
सीरियल में किसका होगा ख़ू*न ?

दूसरी तरफ कहानी में शिवानी का खू*न होने वाला है. शिवानी का मर्ड*र होते ही परिवार में हंगामा मच जाएगा. जल्द ही अरमान के सामने भी शिवानी को लेकर एक बड़ा राज़ खुलेगा. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवानी की मौत के बाद आरके बुरी तरह टूटने वाला है. ऐसे में अभिरा न चाहते हुए भी आरके के करीब चली जाएगी. अभिरा फैसला करेगी कि वो शिवानी के क़ातिल का पता लगाकर रहेगी. इस दौरान अभिरा को पता चलेगा कि इस ख़ू*न का दादीसा से कनेक्शन है. ये बात जानकर अभिरा चौंकने वाली है. सच से अनजान अरमान अब भी अंधेरे में भटकने वाला है. अरमान को पता ही नहीं चलेगा कि कब वो अपनी मां के पास जाकर उससे हमेशा के लिए दूर हो गया. अब क्या सीरियल का ये जबरदस्त म*र्डर ट्रैक सीरियल की रेटिंग बड़ा देगा ? क्युकी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की इस हफ्ते रेट्ंग गिर गई है. शिवानी का राज़ खोलने के बाद भी फैंस शो को देखने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वहीं मेकर्स जबरदस्ती का अभिरा, अरमान और आरके का लव ट्रायएंगल शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं. अब आपको क्या लगता हैं म*र्डर और और लव ट्राइंगल का एंगल सीरियल को कितनी रेटिंग दे पता हैं ? हमे कमेंट करके जरूर बताये ?
दादी सा रखेगी एक बड़ी शर्त

अरमान चारू और अभिर के बारे में पोद्दार हाउस में बात करता है और तभी कियारा भी पीछे हटकर अपनी बहन की खुशी चुनती है. तब संजय बंसल ड्रामा करता हैं. शो में दिखाया जाएगा कि अभिरा अपने घर में सबको शादी के लिए मनाकर काजल को एक मैसेज करती है, जिसमें वो काजल बुआ को चारू का साथ देने के लिए कहती है और फिर काजल अपनी आवाज उठाती है. काजल अपनी मां और संजय बंसल यानी पति की बैंड बजा देती है. वो दोनों को चारू और अभिर के रिश्ते के लिए मना लेती है. वो साफ बोलती है कि उसकी बेटी अपनी शर्तों पर जिएगी. बेशक वो अच्छी पत्नी और बेटी बनने में लगी रही. काजल की ये बातें सुनकर दादीसा अभिर और चारू के रिश्ते के लिए मना जाती है, लेकिन एक शर्त रखती है. दादीसा साफ बोलती है कि अगर फ्यूचर में चारू और अभिर के रिश्ते में कोई दिक्कत आई, तो चारू अकेले ही इसे संभालेगी. पोद्दार परिवार के लोग कभी इसका साथ नहीं देंगे. तब अरमान ये शर्त मान लेता है. अब अरमान-अभिरा ने ले ली हैं चारु-अभिर की शादी की ज़िम्मेदारी, अब देखना ये काफी इंटरेस्टिंग होगा की क्या दादीसा और संजय फूफा सा के रहते शादी हो पाती हैं ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.