Story Content
इस घटना को लेकर पूरा देश गुस्से में है। इस हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए। हमले को लेकर सभी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे है। जहां बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल, सोनू सूद, शाहरुख खान, सलमान खान ने निर्दोष लोगों के लिए न्याय की मांग की है। वहीं अब पाकिस्तानी कलाकार भी भारत का समर्थन कर रहे है।

पाकिस्तान की मशूहर एक्ट्रेस हानिया आमिर ने सोशल मीडिया पर दुख जातते हुए लिखा- कहीं भी कोई भी ट्रेजडी हो वो सभी के लिए ट्रेजडी होती है। हमले में निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदनाए है। दर्द, दुख और उम्मीद में हम एक है। किसी मासूम की जान जाए तो दर्द सभी को होता है। चाहे हम कहीं से भी आए हो। दुख एक ही भाषा बोलता है।

वहीं हानिया की वर्क फ्रंड की बात करें तो हानिया दिलजीत दोलाझं के साथ पंजाबी फिल्म सरदार जी 2 में नजर आने वाली हैं।

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भी घटना पर पोस्ट कर लिखा- “पहलगाम हमले की खबर सुनकर दुख हुआ है। हम इस मुश्किल समय में पीड़ितो के लिए परिवार के लिए ताकत और स्वास्थ्य की प्रार्थना करते है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ है”।
बात दें कि फवाद खान
वाणी कपूर के साथ ‘अबीर गुलाल’ से बॉलीवुड में
कमबैक करने वाले थे। हालांकि अब इस फिल्म को बैन करने मांग उठाई जा रही है।

मावरा होकने ने भी हमले
के खिलाफ आंतकवाद के विरुध्द आवाज उठाई और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएँ
व्यक्त कीं।

एक्टर उसामा खान ने भी पोस्ट शेयर कर लिखा पीड़ितों के परिवारों के साथ हमारी हार्दिक संवेदनाएं है। इससे उभरने के लिए उन्हे शक्ति मिले......। मूर्खतापूर्ण हिंसा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।





Comments
Add a Comment:
No comments available.