Story Content
दिवंगत अभिनेता इरफान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म ने पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक दी। वहीं अब एक्टर के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है. 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' पर्दे पर रिलीज होने वाली इरफान की आखिरी फिल्म नहीं थी. अभिनेता की एक और फिल्म चार साल बाद बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.
इरफान खान की फिल्म
इरफान खान भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार फिल्मों ने उन्हें उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा रखा है. 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' के बाद इरफान के फैन्स के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है. पिछले चार साल से बॉक्स में पड़ी इरफान खान की फिल्म 'अपनों से बेवफाई' को आखिरकार रिलीज डेट मिल ही गई. यह फिल्म 26 मई 2023 को अभिनेता की आखिरी फिल्म के रूप में स्क्रीन पर आएगी.
एक्टर को आखिरी सलाम
कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद फिल्म 'अपनों से बेवफाई' को इरफान खान की दूसरी पुण्यतिथि पर रिलीज करने की घोषणा की गई थी, लेकिन यह प्लानिंग भी अंतिम रूप नहीं ले पाई. वहीं अब एक्टर को आखिरी सलाम देते हुए इसे 26 मई 2022 को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. इसमें इरफान के अपोजिट एक्ट्रेस महिमा चौधरी नजर आएंगी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.