Story Content
क्यों मिहिर ने मांगी तुलसी से माफी? क्या परिधि की होगी उसके बॉयफ्रेंड से शादी? क्यों पुलिस ने किया अंगद को गिरफ्तार? क्योंकि सास भी कभी बहू
थी के पहले दो एपिसोड़ के बाद अब तीसरा एपिसोड़ भी टीवी पर दस्कत दे चूका है.
जिसके चलते शो में अब पूरी तरह ड्रामा शुरू हो चूका है. जी हां, क्योंकि एकता कपूर
के कॉन्सेप्ट के हिसाब से शो के इस नए सीज़न में तुलसी को कई कसौटियों पर से होकर
गुज़रना होगा. जिसकी बदौलत उसका ये सफर आसान नहीं होने वाला.
जी हां, क्योंकि तुलसी को आगे एक नहीं, बल्कि
कई नई-नई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि तुलसी की मुश्किलें हर उस
आम महिला कि जैसी होंगी. जो कि अपने बच्चों के लिए अपमा पूरा जीवन समर्पण तो कर
देती है, लेकिन फिर बड़े होकर वही बच्चे उन्हें ताने मारते हुए नज़र आते हैं. इतना
ही नहीं तुलसी अपने वज़न को लेकर भी काफी ही टेंशन में होगी. यानी कि इस बार क्योंकि
में आपको देखने को मिलेगा एक हाउसवाइफ को हर रोज़ मिल रहे ताने, बच्चों की नफरत और
नए ज़माने का तौर तरीका. तो चलिए आज हम आपको बतातें है कि शो के आने वाले एपिसोड़
में आपको क्या नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं.
क्या परिधि के बॉयफ्रेंड से मिलेगा मिहिर?
बीते एपिसोड़ में तुलसी ने जब मिहिर को परिधि
के बॉयफ्रेंड के बारे में बताया तो ये सब सुनकर मिहिर का गुस्सा तुलसी पर ही फूट
गया. जहां तुलसी और मिहिर के बीच खूब तनातनी देखने को मिली. ऐसे में मिहिर जैसे ही
इस बारे में परिधि से बात करने जाएगा, वैसे ही उसे परि के बचपन के दिन याद आ
जाएंगे और वो परिधि पर गुस्सा होने की बजाय उसके बॉयफ्रेंड से मिलने का बड़ा फैसला
करेगा. लेकिन साथ ही तुलसी के आगे एक कंडीशन भी रखेगा कि अगर उसे परिधी का बॉयफ्रेंड
उसके लायक नहीं लगा तो वो किसी भी कीमत पर उसे उस लड़के से शादी नहीं करने देगा.
तुलसी को हुई किस बात की टेँशन?
जिसके तुरंत बाद ही मिहिर को अपनी गलती का एहसास
हो जाएगा और वो तुलसी के आगे उसपर चिल्लाने के लिए उससे माफी मांगेगा. ऐसे में
तुलसी बिना अपने दिल में कोई भी बार रखे मिहिर को माफ कर देगी. लेकिन इसी के साथ ही तुलसी को पार्टी वाली बात याद करके बहुत दुख होता है
कि लोग उसके वज़न पर क्या-क्या कमेंट पास कर रहे थे. वो यह सोचकर परेशान हो जाती
है कि उसके चेहरे पर झुर्रियाँ हैं और वह मिहिर से दस साल बड़ी दिखती है. हालाँकि, एक प्यार करने
वाला पति होने के नाते, मिहिर उसे दिलासा देता है कि उसके लिए वो मिस इंडिया
जैसी दिखती है. जिसे सुन तुलसी को एहसास हो जाता है कि दुनिया चाहें तुछ भी कहे
लेकिन उसका पति उससे बहुत प्यार करता है.
किसे गिरफ्तार करने आई
पुलिस?
लेकिन शो में असली
ड्रामा तो तब होता है जब अगले ही दिन शांति निकेतन में पुलिस आती है. बता दें कि मिहिर
और तुलसी कि सालगिरह पर अंगद कि कार से हुए एक्सीडेंट के कारण पुलिस ने अंगद से public property को नुकसान पहंचाने के लिए फाइन तो ले लिया था. लेकिन
इसके बाद भी अब पुलिस क्यों अंगद को गिरफ्तार करने आई है. ये सबसे बड़ा सवाल बन
चूका है. जिसके चलते अंगद को गिरफ्तार होते देख पुरे विरानी परिवार के होश उड़
जाते हैं, लेकिन इस सब के बीच जिसके कलेजे पर ठंडक पड़ती है वो और कोई नहीं
गायत्री काकी होगी. जो कि शुरूआत से ही चाहती है कि तुलसी अपने बच्चों के कारण टूट
कर बिखर जाए. ऐसे में जहां एक तरफ गायत्री को अंगद की गिरफ्तारी से खुशी हुई है तो
वहीं दुसरी तरफ तुलसी की टेंशन हाई हो चूकी है.
अब ऐसे में ये देखना
तो काफी ही दिलचस्प होगा कि क्या करेगी अब तुलसी अपने लाड़ले बेटे अंगद को पुलिस
के गिरफ्त से निलाकने के लिए? आपको क्या
लगता है अंगद को किस ज़ुर्म में गिरफ्तार किया गया होगा ये हमें कमेंट करके ज़रूर
बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी
लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.